अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होते ही आरोपी फरार

वरूड/ दि. 16- अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के मामले में अपराध दर्ज होने के बाद अग्रिम जमानत याचिका खारिज होते ही आरोपी फरार हो गया. फरार आरोपी का नाम वरूड के नया डायरा निवासी बाबा उर्फ सुफियान शहा निसार शहा (30) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबा ने आकाश बबनराव कुंभारे और उसके एक दोस्त पर चाकू से हमला किया था. कुंभारे की शिकायत पर वरूड पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने जिला सत्र न्यायालय में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. न्यायालय ने वह याचिका खारिज कर दी. तब आरोपी वहां से फरार हो गये. वरूड पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button