प्रादेशिक उपायुक्त माया केदार ने पदभार संभाला
प्रथम महिला प्रादेशिक उपायुक्त होने का सम्मान

अमरावती/दि.17 – समाज कल्याण विभाग के अमरावती विभाग की पहली महिला प्रादेशिक उपायुक्त के रूप में माया केदार ने पदभार संभाला है.
प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग अमरावती में अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली माया केदार की मूल आस्थापना उपायुक्त तथा सदस्य , जिला जाति प्रमाणपत्र जांच समिति, बुलढाणा की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने अच्छी तरह अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा व वाशिम जिले की जिम्मेदारी संभाली और शासन आदेश 11 जुलाई 2025 के तहत उनका प्रादेशिक उपायुक्त समाज कल्याण विभाग अमरावती पद पर तबादला हुआ है. विशेष बात यानी समाज कल्याण विभाग अमरावती में प्रथम महिला प्रादेशिक उपायुक्त होने का सम्मान उन्हें मिला है.





