40 हजार से श्रद्धालुओं ने लालपरी से सुरक्षित रूप से की पंढरपुर यात्रा

रापनि की तिजोरी में 1.64 करोड आय

अमरावती/दि.18 – आषाढी यात्रा के निमित्त एसटी महामंडल ने जिले से 40 हजार 796 श्रद्धालुओं को सुरक्षित रूप से विट्ठल के दर्शन करवाए हैं. इस सेवा से एसटी महामंडल के अमरावती मंडल को लगभग 1 करोड 64 लाख 63 हजार 110 रुपए की आय हुई है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में भी 8 हजार 918 की वृद्धि हुई है. आषाढी यात्रा के दौरान, अमरावती से बडी संख्या में श्रद्धालु महाराष्ट्र के आराध्य देवता विठुराया के दर्शन के लिए श्रीक्षेत्र पंढरपुर जाते हैं. इन श्रद्धालुओं को उनके गांवों से पंढरपुर पहुंचाने के लिए, राज्य परिवहन निगम ने अमरावती विभाग से 173 बसों द्वारा 517 फेरियों की थीं. 3 से 13 जुलाई के बीच इन बसों में 40 हजार 796 श्रद्धालुओं को सुरक्षित पहुंचाया गया.
* 1.64 करोड की आय
पंढरपुर वारी के कारण अमरावती विभाग को करीब 1 करोड 64 लाख 63 हजार 110 रुपए की आय प्राप्त हुई है.
* जिले से कितनी विशेष बसें?
एसटी निगम ने इस वर्ष अमरावती डिवीजन के पंढरपुर वारी के लिए 173 एसटी बसों की योजना बनाई थी, जिसमें अमरावती सहित क्षेत्र के आठ डिपो शामिल थे. एसटी निगम की 173 बसों ने लगभग 2,76,607 किलोमीटर की यात्रा की है.
* कर्मचारियों की ओर से चौबीसों घंटे सेवा
आषाढी वारी के लिए हजारों भक्तों को सकुशल देवदर्शन कराने के लिए एसटी निगम के वाहक, चालक, यांत्रिक कर्मचारी और उनका मार्गदर्शन करने वाले अधिकारियों ने दिन-रात सेवा दी.

चालक और वाहकों की उपलब्धता, वाहनों के पर्याप्त तकनीकी निरीक्षण और सुरक्षा सावधानियों पर जोर दिया गया. तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था से, हजारो वारकरी सुरक्षित और समय पर पंढरपुर पहुंच सके.
-नीलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक

Back to top button