बुलढाणा में अवैध साहूकार के यहां छापा
मिले काफी दस्तावेज, कोरे चेक, कोरे बांड, मोबाइल हैंडसेट जब्त

बुलढाणा/ दि. 18- मोताला तहसील के जयपुर कोठारी गांव में सहकार विभाग ने अवैध साहूकार के यहां छापा मारकर बडी मात्रा में कोरे चेक, कोरे बांड पेपर, एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेज जब्त किए है. शिकायत पर जिला उपनिबंधक के निर्देश पर सहकार विभाग की टीम ने संदीप विनायक देशमुख के घर छापा मारा. मोताला तहसील के सहायक उप निबंधक जी जे आमले की शिकायत पर महाराष्ट्र मनि लॉड्रींग नियामक कानून 2014 की धारा 16 के तहत देशमुख के विरूध्द मामला पंजीबध्द किया गया है. इस शिकायत पर ही सहकार विभाग के दल ने देशमुख के घर पर रेड की.
* विभिन्न बैंकों के धनादेश
सहकारिता विभाग के सूत्रों ने बताया कि संदीप देशमुख के यहां छापे में विभिन्न बैंको के 61 धनादेश, काफी बांड पेपर और समझौते के कागजात जब्त किए गये. एक नोटबुक भी बरामद हुई. जिसमें अवैध साहूकारी करते हुए दी गई रकम के उल्लेख मिले हैं. छापे मेें दल ने पांच मोबाइल हैंडसेट जब्त किए. यह भी दावा किया गया कि संदीप देशमुख ने इस बारे में कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका. आगे की जांच के लिए सभी कागजात और मोबाइल हैंडसेट जब्त किए जाने की जानकारी सहकारिता विभाग ने दी है.
उन्होेंने बताया कि यह छापा सहायक निबंधक जी जे आमले, यू के सुरडकर, एस के घाटे, पीवी चिकरले, एनएस सुनावने, आरए डहाके, वाइएम घुसलकर और तहसील कार्यालय के सदानंद हिवले, गोपाल सिंह राजपूूत, महिला पुलिस मोहिनी हावरे और कास्टेबल रामप्रसाद ढोले ने की. आमले ने कहा कि सहकारिता नियामक कानून के तहत जब्त दस्तावेजों की संपूर्ण जांच पडताल होगी. उपरांत कानून अनुसार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने लोगों से भी अवैध साहूकारों के चंगुल से बचने का आवाहन किया. इस बारे में कोई शिकायत हो तो सहकार विभाग में संपर्क करने कहा है.





