सांसद बलवंत वानखडे की अनूठी पहल

संसद सत्र के लिए जनता से मांगे प्रश्न व सुझाव

अमरावती/दि.18 – आगामी 21 जुलाई से संसद का पावसकालिन सत्र शुरु होने जा रहा है. जिसके चलते अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे ने अपनी तरह की एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत सांसद बलवंत वानखडे ने सोशल मीडिया पर जनता के नाम वीडियो संदेश जारी करते हुए आवाहन किया है कि, यदि अमरावती की जनता के पास लोकसभा में रखने लायक कोई भी प्रश्न, मुद्दे व समस्याएं है तो ऐसी सभी समस्याओं व मुद्दों को अमरावती संसदीय क्षेत्र के नागरिक उनके अमरावती स्थित जनसंपर्क कार्यालय में लिखित तौर पर लाकर दे. साथ ही अपने प्रश्नों व समस्याओं से संबंधित सभी दस्तावेज एवं अब तक किए गए प्रयासो की भी विस्तृत जानकारी दे. इसके साथ ही सांसद बलवंत वानखडे ने अपने वॉट्सएप नंबर पर भी जनता से उनके प्रश्न, सुझाव व समस्याए आमंत्रित किए है. इसे किसी भी सांसद की ओर से अब तक की गई सबसे शानदार और अनूठी पहल कहा जा सकता है.

Back to top button