हमारे पास हनी ट्रैप की सीडी
वडेट्टीवार का दावा

* समय आने पर दिखायेंगे
नागपुर/ दि. 19- कांग्रेस नेता विजय वड्डेटीवार ने दावा किया कि नाशिक हनी ट्रैप प्रकरण में उनके पास सीडी है. जिसे समय आने पर टिकट लगाकर दिखाया जायेगा. विधानमंडल के पावससत्र में दो दिनों तक हनी ट्रैप के प्रकरण में प्रदेश के 72 अधिकारी और नेतागण लिप्त होने का आरोप किया गया था और उस पर सीएम फडणवीस ने दो टूक उत्तर दिया था कि ना ही हनी है ना ही कोई ट्रैप है. उनके उत्तर के बावजूद वडेट्टीवार ने दावा किया है.
वडेट्टीवार ने यह भी दावा किया कि उनके पास भी जानकारी है और सरकार के पास भी जानकारी है. पिछले दौर में जो सत्तांतर हुआ था. वह भी ऐसी सीडी के कारण हुआ था. इतना बडा यह प्रकरण है. उसमें बहुत बडे- बडे लोग लिप्त है. हमें बहुत अधिक बोलने की आवश्यकता नहीं है. समय आने पर हम वह दिखायेंगे. उस समय हम 10-20 हजार रूपए टिकट चार्ज करेंगे. उसमें निमंत्रित और खास- खास लोगों को ही बुलाना पडेगा.
उधर कांग्रेस के दूसरे नेता नाना पटोले ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस विधानसभा में सरासर झूठ बोले, सोमनाथ सूर्यवंशी की मां के आंसुओं की कीमत भी मुख्यमंत्री ने नहीं समझा. पटोले ने दोहराया कि उन्होंने कई बार बताया है कि महाराष्ट्र के मंत्री और अफसर हनी ट्रैप में लिप्त है.





