25 को सीजेआई गवई का दारापुर में सत्कार

पैतृक गांव में है उत्साह

अमरावती/ दि. 19- देश के प्रधान न्यायाधीश भूषण रामकृष्ण गवई का आगामी 25 जुलाई को उनके पैतृक गांव दारापुर में सत्कार समारोह रखा गया है. जिसे लेकर समस्त दारापुर मेें बडा उत्साह देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि सीजेआई गवई अपने पिता स्व. रामकृष्ण गवई की पुण्यतिथि उपलक्ष्य अमरावती पधार रहे हैं.
न्या. गवई का दारापुर में समस्त ग्रामीणों की ओर से सांसद बलवंत वानखडे की उपस्थिति में सत्कार किया जायेगा. उसकी तैयारी बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई. बैठक में सर्वश्री अजीज पटेल, विजय भूतडा, संजय बेलोकर, सरपंच काजल धंदर, पुरूषोत्तम दहीकर, अमोल देशमुख, अमोल वाडी, विश्वबंर वारके, अमोल देशमुख, मोहन गवई, सुधीर धंदर, निवृत्ति डोईफोडे, गणेश मोरे, नंदकिशोर भुसारी, राजेश भुसारी, रामेश्वर भुसारी, लख्खू भुसारी और अन्य उपस्थित थे.

Back to top button