24 घंटे दौरान 8 आकस्मिक मौते

3 ने की आत्महत्या, एक को सर्पदंश, एक गड्ढे में गिरा, 2 मौतों की वजहें अज्ञात

अमरावती /दि.21 – विगत 24 घंटे के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 आकस्मिक मौतों के मामले दर्ज हुए है. जिसमें से 3 लोगों ने आत्महत्या की है, वहीं एक की सर्पदंश के चलते मौत हुई है. इसके अलावा एक व्यक्ति की मौत गड्ढे में गिर जाने की वजह से हुई. साथ ही एक पांच वर्षीय बच्चे की भी आकस्मिक मौत हुई. वहीं दो लोगों की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. जिले के मंगरुल चवाला व परतवाडा पुलिस थाने में 2-2 तथा पथ्रोट, धारणी, वरुड व अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाने में एक-एक आकस्मिक मौत के मामले दर्ज किए गए है.
मंगरुल चवाला पुलिस थाना क्षेत्र के पिंपरी गावंडा निवासी गजानन पांडुरंग राऊत (50) को गांव के पास स्थित खेत परिसर में विगत 17 जुलाई की दोपहर 4 बजे के आसपास सर्पदंश हुआ था. जिन्हें इलाज के लिए अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान गजानन राऊत की मौत हो गई. इसे लेकर मंगरुल चवाला पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है.
इसके साथ ही मंगरुल चवाला पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत हिवरा मुरादे गांव निवासी रंगराज कैजन जाधव (64) ने विगत 19 जुलाई को जहर गटककर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की दूसरी घटना जरुड गांव में घटित हुई. जहां पर दिनेश मंगल भुते ने अपनी पारिवारिक वजहों के चलते आत्महत्या की. दिनेश भुते को शराब का व्यसन रहने के चलते पत्नी छोडकर चली गई थी. तब से दिनेश भुते मानसिक रुप से अस्वस्थ बताए जा रहे थे और उसी अस्वस्थता के डर से दिनेश भुते ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके अलावा परतवाडा के रविनगर परिसर में रहनेवाले अमोल कमलसिंग चौहान (28) ने अपने घर में विगत 19 जुलाई की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अमोल चौहान द्वारा आत्महत्या किए जाने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.
इसके अलावा अर्पित रमेश चव्हाण (25) का शव पथ्रोट की कृषि उत्पन्न बाजार समिति के यार्ड में स्थित निर्माण कार्य के गड्ढे से बरामद हुआ. यह घटना 19 जुलाई की दोपहर उजागर हुई. इसके साथ ही अंजनगांव सुर्जी तहसील के हसनापुर पार्डी निवासी शिवकुमार काले (39) की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हुई. शिवकुमार काले के पैर व सिर पर काफी गंभीर चोटे थी. इसके साथ ही अचलपुर के उपजिला अस्पताल में रवित संजू कवडे नामक कोठारा निवासी 5 वर्षीय बच्चे की मौत हुई. इस बच्चे की मौत की निश्चित वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. इसके अलावा धारणी पुलिस ने अब्दुल सलिम शेख गफ्फार (60, अकोट) की मौत के मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है.

Back to top button