26 जुलाई को भव्य कावड यात्रा
वन बंधु परिषद एवं वन बंधु महिला समिति का आयोजन

अमरावती/ दि. 21 – वन बंधु परिषद अमरावती चैप्टर एवं वन बंधु महिला समति के संयुक्त तत्वावधान में श्रावण मास के पावन पर्व पर भव्य कावड यात्रा का आयोजन 26 जुलाई को किया गया है. यह कावड यात्रा करीब आधा किमी की रहेगी. इस कावड यात्रा में आयोजकों ने सभी सदस्यों को अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने का अनुरोध किया है. आयोजको द्बारा कावड की तैयारी व कावड में गंगाजल डालने की व्यवस्था के साथ बेलपत्र एवं पूजा सामग्री की भी व्यवस्था की गई है.
इस भव्य कावड यात्रा में भाईयों को नारंगी या पीला कुर्ता वही बहनों को हरी रंग की साडी परिधान कर शामिल होना होगा. कावड यात्रा बडनेरा रोड स्थित रामदेव बाबा मंदिर से निकलकर दशहरा मैदान के पास संकट मोचन हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी. वहां शिवलिंग पर विधि विधान के साथ भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित किया जायेगा. इस कावड यात्रा में शामिल होने के लिए श्रध्दालु अपना नाम 23 जुलाई तक प्रोजेक्ट डायरेक्टर घनश्याम वर्मा के पास दें. ऐसा आवाहन अध्यक्ष ओम प्रकाश नावंदर ने किया है.
अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष ओम प्रकाश नावंदर 9890913462, आशा लढ्ढा 9422955403, सचिव सुमित कलंत्री 9823033839, राजश्री निखरा 7588788625, प्रोजेक्ट डायरेक्टर घनश्याम वर्मा 9370100151, देवीकिशन टवानी 9860102597, रानी करवा 9403092452, राजश्री नावंदर 7972085259, सुनीता लढ्ढा 9421028283 के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.





