जिले में विभिन्न घटनाओं में तीन किसानों की मौत
एक की गाज गिरने से, एख ने फांसी लगाई और एक की सर्पदंश से हुई मृत्यु

* नांदगांव खंडेश्वर, मोर्शी और वरूड शहर की घटना
अमरावती /दि.21 – अमरावती जिले के नांदगांव खंडेश्वर, मोर्शी और वरूड तहसील में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन किसानों की मृत्यु हो गई.
जानकारी के मुताबिक मोर्शी तहसील के निंभी गांव में शुक्रवार की शाम छोटा पिंपलखुटा निवासी मधुकर मुकुटराव पैठनकर नामक 52 वर्षीय किसान हर दिन की तरह खेत में गए थे. शाम 5.30 बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान गाज गिरने से उनकी मृत्यु हो गई. इसी तरह वरूड तहसील के जरूड ग्राम निवासी मंगल संपतराव भूते के बेटे दिनेश भूते नामक 50 वर्षीय किसान ने कर्जो तले डूबे रहते शनिवार 19 जुलाई को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दिनेश भूते पर महिला सहकारी पत संस्था का दो लाख और एसबीआई का दो लाख रुपए का कर्ज था. साथ ही बेटी की बारहवीं के बाद शिक्षा की जिम्मेदारी थी. साथ ही बेटे का भी माध्यमिक शिक्षण का खर्च वहन करना पड रहा था. ऐसे में आर्थिक परेशानी के चलते दिनेश भूते ने शनिवार को सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक अन्य घटना में नांदगांव खंडेश्वर तहसील के पिंपरी गावंडा निवासी किसान गजानन पांडुरंग राऊत नामक 50 वर्षीय किसान अपने खेत में सोयाबीन की फसल पर फंवारनी के लिए गए थे, तब उन्होंने एक पेटी में हाथ डाला, उसी पेटी में छिपकर बैठे सांप ने राऊत के हाथ पर दंश मार दिया. समय पर उपचार न मिलने और दो घंटे देरी होने से उनकी तबीयत बिगड गई. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. तीनों घटना में पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





