विधवा महिला की 1.20 लाख रुपए में विक्री
खोज अभियान से हुआ मामला उजागर

* खोज अभियान से हुआ मामला उजागर
* प्रसूति के बाद लौटी थी अपने मायके
यवतमाल /दि.22– पति व एक बेटे की आकस्मिक मौत के चलते मानसिक तौर पर अस्वस्थ हुई महिला की अवस्था व स्थिति का फायदा उठाते हुए उसके ससुरालियो ने उसे 1 लाख 20 हजार रुपए में गुजरात निवासी व्यक्ति के हाथो बेच डाला और उस व्यक्ति ने पीडित महिला के साथ करार किया कि, उसे उससे एक बच्चा चाहिए. जिसके बाद वह उसे गांव छोड देगा. पश्चात वह महिला उस व्यक्ति के साथ करीब दो साल तक गुजरात में रही और एक बेटे को जन्म देने के बाद अपने गांव वापिस लौट आई. जिसके बाद इस सनसनीखेज मामले की जानकारी आर्णी पुलिस द्वारा चलाए जानेवाले लापता खोज अभियान के जरिए उजागर हुई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक 42 वर्षीय महिला अपने पति व बेटे की आकस्मिक मौत के चलते मानसिक तौर पर कुछ हद तक असंतुलित हो गई थी. पश्चात उसके एक बेटे व एक बेटी को उक्त महिला की मध्यप्रदेश निवासी ननद अपने साथ मध्यप्रदेश लेकर चली गई. चूंकि उक्त महिला के मायके की स्थिति काफी हद तक कमजोर थी. ऐसे में उक्त महिला अपनी ससुराल में ही रहा करती थी. जहां पर उसके ससुरालियों ने उसे बेच देने का षडयंत्र रचा. पश्चात वर्ष 2023 में उक्त महिला के ननद व नंदोई ने गुजरात के मोरबी जिला अंतर्गत शंकर तहसील के हिरापुर गांव में रहनेवाले सुरेश पोपटभाई चौसाने के हाथों उक्त महिला को 1 लाख 20 हजार रुपए में बेच दिया. जिसके बाद उक्त पीडित महिला गुजरात में सुरेश चौसाने के साथ करीब 2 साल रही और इस दौरान उसने सुरेश के एक बेटे को जन्म दिया. जिसके पश्चात कुछ दिन पहले सुरेश चौसाने ने उक्त महिला को आर्णी तहसील स्थित उसके मायके लाकर छोड दिया. चूंकि इस दौरान आर्णी पुलिस उक्त महिला के लापता रहने के चलते उसकी खोजबीन कर रही थी और पुलिस को कुछ दिन पहले ही पता चला कि, उक्त महिला उसके अपने मायके में ही है, तो पुलिस ने उक्त महिला से मुलाकात करते हुए उससे पूछताछ की, तब इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद आर्णी पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर उसके सास-ससुर, देवर, ननद, नंदोई एवं सुरेश पोपटभाई चौसाने के खिलाफ बीएनएस की धारा 143, 144 तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया.
* बुढे माता-पिता ने दी थी बेटी के लापता होने की शिकायत
अपनी विधवा बेटी के ससुराल से अचानक ही लापता हो जाने की शिकायत उसके माता-पिता ने आर्णी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद आर्णी पुलिस ने मामले की जांच-पडताल शुरु करते हुए उक्त लापता महिला की तलाश करनी शुरु की थी. लेकिन दो वर्षों तक उक्त लापता महिला का कहीं कोई पता नहीं चल पाया था. वहीं दो वर्ष बाद उक्त लापता महिला अचानक ही अपने मायके लौट आई. जिसकी जानकारी मिलते ही आर्णी पुलिस के दल ने उससे मुलाकात करते हुए यह जानने का प्रयास किया कि, आखिर वह दो वर्षों तक कहां थी. जिसके बाद यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई कि, उसे खुद उसके ससुरालियो ने महज 1 लाख 20 हजार रुपए में गुजरात ले जाकर बेच दिया था और गुजरात में रहनेवाले सुरेश चौसाने नामक व्यक्ति ने एक बेटे की चाहत रखते हुए उसके साथ एकतरह से ‘कॉन्ट्रक्ट मैरेज’ किया था. साथ ही जब उस महिला से सुरेश चौसाने को एक बेटा मिल गया, तो उसने उक्त महिला को प्रसूति के कुछ दिन बाद आर्णी तहसील में रहनेवाले उसके माता-पिता के यहां लाकर छोड दिया और सुरेश चौसाने गुजरात वापिस चला गया. यह पूरा मामला समझ में आते ही आर्णी पुलिस ने महिला के ससुरालियों सहित गुजरात निवासी सुरेश चौसाने के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.





