विदर्भ में आज से मूसलाधार
चार दिन के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी

अमरावती/दि.23 – प्रादेशिक मौसम विभाग ने अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में अगले चार दिन मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही साथ अगले चार दिनों के लिए यलो व ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया ैहै. जिसके चलते अब यह आशंका जताई जा रही है कि, जारी सप्ताह के आगामी चार-पांच दिनों के दौरान बारिश द्वारा जमकर हाहाकार मचाया जा सकता है. जिसके चलते किसानों सहित सर्वसामान्यों को बेहद सावधान व सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
इस बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय मौसम वैज्ञानि प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, बंगाल की खाडी में तैयार हुए कम दबाव वाले क्षेत्र की वजह से विदर्भ सहित मध्य भारत पर काले घने बादल छाए हुए है और 23 से 26 जुलाई के दौरान अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के कई जिलो में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. साथ ही कुछ जिलो में अतिवृष्टि होने की आशंका भी जताई गई है. चूंकि इस समय मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. जिसके चलते जारी सप्ताह के अंत तक विदर्भ में बदरीला मौसम रहने के साथ-साथ झमाझम बारिश होने की पूरी उम्मीद है.
वहीं सोमवार की सुबह व रात के समय अमरावती शहर में पानी बरसने के साथ ही मंगलवार को भी दोपहर एवं शाम के समय बारिश वाला माहौल रहा. जिससे तापमान का स्तर नीचे की ओर लढक गया. परंतु काले घने बादल छाए रहने के बावजूद मेघगर्जना नहीं हुई और बिजलियां भी नहीं कडकी. साथ ही केवल कुछ देर के लिए रिमझिम पानी बरसा. जिसके चलते झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे अमरावती व विदर्भ क्षेत्रवासियों को काफी हद तक निराशा भी हुई.
वहीं अब मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों के दौरान झमाझम बारिश होने का अनुमान जताया है. जिसके चलते जिला प्रशासन भी सावधान व सतर्क हो गया है. साथ ही साथ नदी-नालो के किनारे रहनेवाले लोगों को सचेत किया जा रहा है. इसके साथ ही जिला आपत्ति व्यवस्थापन प्राधिकरण ने आगामी कुछ दिनों के दौरान जल पर्यटन वाले स्थानों की ओर नहीं जाने तथा किसी भी जलस्त्रोत में नहाने व तैरने हेतु नहीं उतरने का आवाहन किया है.





