बच्चे को स्तनपान कराते मां को हार्ट अटैक

संभाजी नगर की घटना

संभाजी नगर/ दि. 24 – स्थानीय जूनी मोरे कॉलोनी में बुधवार तडके नवजात को स्तनपान करा रही 27 वर्ष की मां को दिल का तेज दौरा पडा और उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. जिससे संपूर्ण परिसर शोकमग्न बताया जा रहा है. काफी लोगों ने इस दुर्भाग्यजनक घटना पर दु:ख व्यक्त किया है.
जानकारी के अनुसार स्वप्निल और रचना चौगले का 2018 में विवाह हुआ था. 20 दिनों पहले दंपत्ति के घर दूसरी बेटी ने जन्म लिया. पहले उन्हें 7 वर्ष की बेटी स्वरा है. 20 दिनों की पीयूषा का गृह आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया था. बुधवार तडके पीयूषा को स्तनपान कराते समय रचना को हार्ट अटैक आया. उनकी जान चली गई. पीयूषा लगातार रो रही थी. जिससे घर के लोग जागे और देखा कि रचना कोई प्रतिसाद नहीं दे रही है. तुरंत सीपीआर अस्पताल ले जाया गया. किंतु डॉक्टर्स ने उन्हें हदय विकार से मृत्यु हो जाने की जानकारी दी.

Back to top button