निकाय चुनाव को लेकर हुई शिंदे सेना की बैठक

अमरावती/दि.24 – स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक अभिजीत अडसूल के मार्गदर्शन एवं पार्टी के संपर्क प्रमुख व विधायक संजय रायमुलकर की प्रमुख उपस्थिति में एक नियोजन बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें अमरावती शहर में पार्टी व संगठन को अधिक मजबूत करने के साथ ही स्थानीय स्तर की समस्याओं, कार्यपद्धति, नियोजन व जवाबदारियों के बारे में विस्तार के साथ चर्चा करते हुए पार्टी नेतृत्व की ओर से आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए गए.
इस बैठक में शिवसेना के जिला प्रमुखों सहित अमरावती विभाग की सभी तहसीलों के तहसील प्रमुख, शहर प्रमुख, महिला आघाडी प्रमुख, युवा सेना प्रमुख, जिला, तहसील, शहर व विभागीय पदाधिकारी तथा बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे.





