माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित

सुनीता मूंधड़ा अध्यक्ष व चंचल मूंधड़ा सचिव निर्वाचित

धामणगांव रेलवे/दि.26 -सामाजिक, धार्मिक सांस्कृतिक कार्य में हमेशा अग्रसर माहेश्वरी महिला मंडल की नई कार्यकारिणी का हाल ही में सर्वसम्मति से चयन किया गया. इस चुनाव में सुनीता मूंधड़ा को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं चंचल मूंधड़ा को सचिव पद पर नियुक्त किया गया.
स्थानीय माहेश्वरी भवन में आयोजित सर्वसाधारण सभा निर्वतमान अध्यक्ष सारीका राठी की अध्यक्षता में तथा मंडल की वरिष्ठ सदस्या जयश्री राठी, प्रेमा राठी तथा अलका लोहिया की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई. सभा में नूतन कार्यकारिणी का चयन किया गया. नवी कार्यकारणी में अध्यक्ष सुनिता मूंधड़ा, उपाध्यक्ष सीमा मूंधड़ा, अर्चना गांधी, किरण पनपालीया, सचिव चंचल मूंधड़ा, कोषाध्यक्ष पूजा राठी, सहकोषाध्यक्ष सपना मूंधड़ा, सहसचिव मधु राठी, कविता राठी, वंदना टावरी, किरण पनपालीया, पदमा राठी, संघटनमंत्री पूनम इंदाणी, श्वेता इंदाणी, जयश्री मूंधड़ा, रेखा मूंधड़ा, सपना भट्टड़, प्रचारमंत्री रूपा पनपालीया, राखी राठी, शिला राठी, बबिता टावरी, सोनल राठी, सविता टावरी, क्रीड़ा मंत्री कृष्णा भूतडा, सपना राठी, निर्मल भैय्या, शीतल राठी, छाया मूंधड़ा, कार्यकारिणी सदस्य पायल चांडक, आरती मूंधड़ा, आशा मूंधड़ा तथा सलाहकार पद पर सारीका राठी, प्रेमा राठी, जयश्री राठी का चयन किया गया.
कार्यकारिणी के गठन के दौरान सभी सदस्यों ने एकजुट होकर नई टीम को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि मंडल की गतिविधियों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में यह टीम सफल होगी. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनीता मूंधड़ा ने संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाए रखने का संकल्प लिया, तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं सामाजिक कार्यों में भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया. मंडल की पूर्व कार्यकारिणी द्वारा नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दी गईं और संगठन की निरंतर प्रगति की कामना की गई. नए कार्यकारिणी का माहेश्वरी समाज के विभिन्न संघठनाओं द्वारा अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी गई.

Back to top button