ॐ नमः शिवाय’ नामस्मरण के साथ निकली भव्य कांवड़ यात्रा

वन बंधु परिषद का आयोजन, भक्तों ने किया भोलेबाबा का दर्शन

अमरावती /दि.28 – सावन माह में कांवड़ यात्रा को विशेष महत्त्व होता है. भक्त मिलों पैदल चलकर कांवड़ में जल संचित कर भोलेबाबा के शिवलिंग स्वरूप पर जलाभिषेक कर उन्हें मनोकामनाएं प्रार्थना ज्ञापन करते हैं. भक्तों की श्रद्धाभाव के साथ की गई सेवा से प्रसन्न होकर भोलेनाथ भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं. मन में विविध मनोकामना के साथ वन बंधु परिषद द्वारा शिवभक्तों के लिए भव्य धार्मिक कार्यक्रम के नाम समर्पित भव्य कांवड़ यात्रा आयोजित हुई. सैकड़ों भक्तों ने सहर्ष होकर कांवड़ में जल संचित कर भोलेबाबा का अभिषेक किया.
स्थानीय बडनेरा मार्ग पर स्थित रामदेव बाबा मंदिर से शनिवार की दोपहर 4.30 बजे शुभ कांवड़ यात्रा प्रारंभ हुई. स्वयंप्रभा आयोजकों द्वारा सभी शिव भक्तों को तिलक लगाई गई. अध्यक्ष आशा ललवानी, ओमप्रकाश नावदर, सचिव राजश्री निष्कर, सुमित कंकाणी, कोषाध्यक्ष सुनीता राठी ने सभी का स्वागत किया. सचिव सुमित कंकाणी के मार्गदर्शन में आरती संपन्न की गई. प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र वेट, डॉ. घनश्याम वर्मा, राजू लढा, राजश्री नावदर, सुनीता राठी, किरण मुणगेकर, सुमिता राठी, रेखा भूतड़ा, अरुणा वारा ने कार्यक्रम को सफल किया. यात्रा में वरिष्ठ सदस्य, सचिव एवं अध्यक्ष अमरावती नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत देशपांडेजी की विशेष उपस्थिति रही.
कार्यक्रम में अश्वला प्रकाश वेट, डॉ. देवेंद्र वेट, अलकनंदा जैन, अनिता वेट, मानकल्ला सोमानी, रेखा लढा, राजश्री लढा, रजनी सोनी, सविता राठी, रेखा राठौड़, सुषमा राठी, रेखा राजवाडे, अश्विनी बुराडे, शोभा राठी, माधुरी बुराडे, रेखा भूतड़ा, किरण मुणगेकर, सुमिता राठी, सुनीता वेट, ममता बांग, किरण मुणगेकर, रश्मि डांगे आदि सहित अनेकों भाविकों की उपस्थिति रही.

 

Back to top button