सात दिनों से सततधार
विदर्भ सहित राज्य में झमाझम बारिश

* हर ओर बरस रहा बेतहाशा पानी
* लगातार पानी बरसने से नदी-नाले उफान पर
* कई क्षेत्रों में बाढसदृश्य हालात, कई रास्ते हुए बंद
* आम जनजीवन अस्तव्यस्त, हाईअलर्ट जारी
अमरावती/मुंबई/दि.28 – इस समय समूचे राज्य में बारिश का जोर अच्छा-खासा बढा हुआ है तथा विदर्भ सहित कोंकण व मराठवाडा में सततधार पानी बरस रहा है. जिसके चलते नदी-नाले पूरे उफान पर है और कई स्थानों पर बाढसदृश्य हालात बने हुए है. जिसके चलते कई स्थानों पर रास्तों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही बांधों में जलस्तर के तेजी से बढने के चलते कई बांधों से जल विसर्ग भी किया जा रहा है. विगत 4-5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते आम जनजीवन हर ओर बुरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान अच्छी-खासी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके तहत यह आशंका भी व्यक्त की गई है कि, विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलो सहित राज्य के कुछ जिलो में मूसलाधार बारिश होने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर अतिवृष्टि भी हो सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए सरकार एवं प्रशासन ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी करते हुए नदी-नालों के किनारे स्थित गांवों को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा है. साथ ही साथ प्रशासन द्वारा बाढ व बारिश के चलते होनेवाले हादसों व नुकसान की घटनाओं पर नजर रखी जा रही है.
विदर्भ एवं राज्य के अन्य जिलो की तरह अमरावती जिले में में भी विगत तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जिले के सभी तहसील क्षेत्रों में नदी-नाले पूरे उफान पर है और बाढ व बारिश का पानी खेत-खलिहानों में जा घुसा है. जिससे फसलों को भारी नुकसान होने की संभावना है. पिछले 48 घंटों से अमरावती जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले में पिछले कुछ दिनों से बारिश की मात्रा कम होने के कारण पानी की स्थिति थोड़ी ठीक लग रही थी, लेकिन अब लगातार बारिश से कई क्षेत्रों में सिर्फ जलजमाव ही नहीं, बल्कि खेतों में पानी भरने से फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है. खासकर कपास, सोयाबीन और धान की फसलों को नुकसान होने की चिंता किसानों को सता रही है.
* बचाव पथक पूरी तरह अलर्ट मोड पर
जिले में नदियों और नालों का पानी कई जगह पुलों के ऊपर से बह रहा है जिससे प्रशासन ने स्थिति को गंभीर मानते हुए सभी बचाव पथकों को ‘अलर्ट मोड’ में रखा है. जिले में शुक्रवार रात से ही मूसलधार बारिश हो रही है. दर्यापुर तालुका के बेलोरा में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ तेज बारिश हुई. लेकिन बीते 48 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण अब खेतों में पानी भरने से किसानों के मन में चिंता उत्पन्न हुई है. अमरावती, अचलपुर, धारणी, चिखलदरा, धामणगांव रेल्वे, मोर्शी, वरुड और नांदगांव खंडेश्वर तालुका में बारिश जोरदार हो रही है. बारिश की औसत मात्रा 20 से 25 मिमी तक दर्ज की गई है.
* नदियां हुई लबालब
लगातार बारिश के चलते मेलघाट क्षेत्र की नदियां उफान पर हैं. प्रशासन की ओर से सतर्कता जारी कर दी गई है. इसके साथ ही चांदूरबाजार तहसील के शिरजगांव कस्बा से बहने वाली मेधा नदी में शनिवार सुबह अचानक बाढ़ आ गई. इस मानसून की यह पहली बड़ी बाढ़ मानी जा रही है. नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है. ऐसे में प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों को सावधान रहने और स्थान बदलने के निर्देश दिए हैं.





