बिहार वोटर लिस्ट पर सांसद वानखडे को आक्षेप
संसद भवन में विपक्ष का तीखा प्रदर्शन

* नारों ने खींचा ध्यान
अमरावती/ दि. 30- देश की राजधानी में संसद भवन परिसर में विपक्ष ने आज बिहार की मतदाता सूचियों पर एतराज जताया. इस विरोध प्रदर्शन में अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे भी बडे विपक्षी नेताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नारे लगाते हुए सहभागी हुए. आंदोलन का नेतृत्व विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, श्रीमती सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे ने किया.
वानखडे ने बताया कि बिहार की मतदाता सूची प्रकाशित हुई है. उन्होेंने आरोप किया कि जानबूझकर कई पात्र वोटर्स के नाम मतदाता सूचियों से हटाए गये हैं. वानखडे ने आरोप लगाया कि यह लोकशाही के मूलभूत तत्व पर आघात है. प्रत्येक नागरिक को मताधिकार है. इसके लिए मतदाता सूची पारदर्शी और अचूक रहना आवश्यक है. सांसद वानखडे ने कहा कि इस अन्याय के विरूध्द वे अंतिम क्षण तक संघर्ष करेंगे.





