3 अगस्त को व्याख्यान व काव्य गोष्ठी
संत तुलसीदास व प्रेमचंद जयंती पर

* सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था का उपक्रम
* मराठी पत्रकार भवन में होगा आयोजन
अमरावती /दि.31 – हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार में सदैव अग्रणी रहनेवाली सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था द्वारा रामचरित मानस के रचयिता गोसाईं तुलसीदासजी की जयंती एवं उपन्यास सम्राट मुन्शी प्रेमचन्द की जयंती का औचित्य साधते हुए आगामी 3 अगस्त को व्याख्यान एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है.
आगामी 3 अगस्त को स्थानीय वॉलकट कंपाउंड परिसर स्थित जिला मराठी पत्रकार भवन में ज्येष्ठ साहित्यकार भगवान वैद्य ‘प्रखर’ की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के तौर पर संस्था के कार्यकारिणी सदस्य चन्द्रभूषण किल्लेदार द्वारा मुन्शी प्रेमचंद द्वारा लिखित साहित्य पर व्याख्यान दिया जाएगा. जिसके उपरांत सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के सदस्यों की काव्य महफिल सजेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए सप्तरंगी हिंदी साहित्य संस्था के अध्यक्ष नरेन्द्र देवरणकर ‘निर्दोष’ एवं सचिव बरखा शर्मा ‘क्रांति’ ने सभी साहित्य प्रेमियों से इस आयोजन में उपस्थित रहने का अनुरोध एवं निवेदन किया है.





