ताल, मृदंग और भजनों की धून पर निकली श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा
बाबा का दरबार सहित विविध झांकियों ने मोहा

* तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव उपलक्ष्य में सजेगा भव्य दरबार
* श्री श्याम लखदातार परिवार अमरावती का आयोजन
अमरावती /दि.31 – हर साल की तरह इस वर्ष भी श्याम लखदातार परिवार की ओर से श्याम बाबा का तृतीय श्याम वार्षिक महोत्सव बडे उत्साह के साथ मनाया जा हरा है. इस निमित्त बुधवार को भव्य निशान यात्रा निकाली गई. इस निशान यात्रा में श्याम बाबा के भजनों की सर्वत्र गूंज सुनाई दे रही थी. डीजे, ताल, मृदंग की धुन पर भक्त थिरकते हुए नजर आए.
बुधवार की श्याम 5 बजे यह निशान यात्रा आरंभ हुई. जिसकी शुरूआत हनुमान मंदिर, श्याम गली, विलास नगर से हुई यह निशान यात्रा, विलास नगर चौक से 5 नंबर पुलिया, चौधरी चौक, पुराना कॉटन मार्केट चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, उडान पुल से रायली प्लॉट, स्थित राणी सती मंदीर पहुंची. इस निशान यात्रा का मुख्य आकर्षण सभी भक्तों को हाथों में बाबा के निशान रहे. श्याम बाबा के निशान को लेकर सभी भक्त मार्ग क्रमण करते हुए सतीधाम मंदिर पहुंचे भक्तों के हाथों में रहे निशान को मंदिर में समर्पित किया गया. बाबा की निशान यात्रा में छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति, पथक, डीजे, राम की प्रतिमा, अंबादेवी व एकवीरा देवी बैन्जों, मिनी डिजे, महाकाल, ढोल पथक, साथ ही बाबा श्याम का भव्य दरबार रथ शामिल रहे. प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
* आज सतीधाम मंदिर में मेहंदी कीर्तन
शुक्रवार 1 अगस्त की शाम 7 बजे से मेहंदी कीर्तन होगा. रायली प्लॉट सतीधाम मंदिर में आयोजन इस कीर्तन में बाबा के भव्य कीर्तन के साथ सभी को भजन प्रवाहक रवि ओझा, प्रसाद पांडे, गुप्ता, राम वर्मा, बेबी स्वरा तथा निशांत चावरे, म्यूजिकल गु्रप के भजनों का लाभ प्राप्त होगा.
2 को सजेगा भव्य दिव्य दरबार
शनिवार 2 अगस्त को श्याम लखदातार परिवार सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर में फिर एक बार बाबा का भव्य दिव्य दरबार सजाया जाएगा. नागपुर मार्ग पर स्थित मणिरत्न रिसोर्ट में आयोजित ‘विश्वास श्याम पर अरदास लखदातार से’ इस कार्यक्रम में 20 हजार स्क्वे फुट के के हाल में बाबा का भव्य दरबार होगा. बाबा के भजनों का सुंदर आयोजन किया जायेगा. जिसमें श्याम जगत के जाने माने भजन प्रवाहक कोलकाता के राज पारिक , दिल्ली की शीतल पांडे, मुंबई की नम्रता करवा, , सुमित बावरा, मयंक छांगाणी, अपनी सुमधुर वाणी में दोपहर 3.11 बजे से प्रभु इच्छा तक बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाएंगे, परिवार इसी प्रकार वार्षिक महोत्सव का आयोजन करता है.
विलास इंगोले और सुरेश रतावा हुए शामिल
निशान यात्रा में पूर्व महापौर विलास इंगोले और सुरेश रतावा शामिल हुए. इसके साथ ही मार्गदर्शक भारत चौधरी, सुरेश खुरखुरिया, स्वप्निल सोनी, जगदीश बतरा, अमोल सोनी, प्रतीक रावी, गुड्डू दीदी गिरी, शिवप्रसाद गुप्ता, संजय साहू, सूरज सिंग ठाकूर, मिलन बानपुर, मुकेश छांगाणी, सतीश श्रीवास, नीलेश सम्राट, विजय अग्रवाल, घनश्याम खंडेलवाल, नारायण चुडासामा, सुधीर सरवैय्या, रामदास गुप्ता, राजेश साहू, योगेश साबू, आम्रवाली दीदी चौधरी, गोविंद मेघानी, अमित सोनी, संजोग तायवाडे, अंकेश खुरखुरिया, लाहुल तायवाडे, शुभम साहू, सुमित बांवरा, मयंक छांगाणी, विजय चढार, मोहित अग्रवाल, राजू बग्गन, कैलाश सगते, साहिल गुप्ता, पीयूष हर्ष चांगल, राम अट्टल, अक्षय बोबडे, राज ठाकुर, शुभम पांडे, मयंक गोहिल, आकाश पवार, विठोबा पाटिल, अटल मिश्रा, राजा तिवारी, भूषण किल्लेकर, प्रशांत बानापुरे, प्रज्वल देशमुख , संस्कार गोहिल, जतीन बतरा, राजू शर्मा, विपिन गुप्ता, प्रतीक चूडासामा, प्रेम तायवाडे, गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, अनिल साहू, शशि व्यास, सचिन सरवैय्या, अथर्व विनकने, जितेंद्र सगणे, हितेश गोहिल, रवि पंजाबी, पीयूष धोटे, विनय सिंगरे, सागर गुप्ता, अमन जयराज, गिरीश भुतडा, राजेश ठाकुर, अविनाश गोविंद बागडी, राज निर्होरे, अंकित वाघवा, रवि ओझा, शोयेब शेख, प्रसाद पांडे, राम वर्मा, निशांत चावटे ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने सेवा दी.





