राजापेठ मित्र मंडली ने अभिनंदन पेंढारी का किया अभिनंदन

विदर्भ प्रमुख चुने जाने पर किया सम्मान

अमरावती/दि.31 – अभिनंदन पेंढारी को हाल ही में श्री दिगंबर जैन महासमिति का विदर्भ प्रांत प्रमुख चुना गया. राजापेठ मित्र मंडली ने उनके निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उनका अभिनंदन किया. कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी, व्यवसायी तथा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष अमृत मुथा ने किया. श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गांधी ने राजापेठ स्थित उनके निवास पर उनका शॉल, श्रीफल, दुपट्टा और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर अभिनंदन पेंढारी ने आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया और लोगों से सामाजिक एकजुटता के सेवा कार्य में योगदान देने और जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का आग्रह किया. इस अवसर पर महेंद्र गांधी, अमृत मुथा, शिव संकलेचा, मनुभाऊ गांधी, पन्नालाल ओस्तवाल, महेंद्र गुगलिया, विजय सामरा, इंदरचंद्र सुराणा, अभय कोटेचा, अनिल सुराणा, अनिल बोथरा, अध्यक्ष ओसवाल संघ, शीतल शिघवी और राजापेठ मित्र मंडल उपस्थित थे.

Back to top button