कोर्ट का फैसला कांग्रेस को तमाचा
सांसद अनिल बोंडे की प्रतिक्रिया

* मालेगांव ब्लास्ट में सभी बरी
अमरावती/ दि. 31-राज्य सभा सांसद और बीजेपी के बडे नेता डॉ. अनिल बोंडे ने मालेगांव में वर्षो पहले हुए बम विस्फोट प्रकरण में विशेष एनआईए कोर्ट द्बारा पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित सहित सभी आरोपियों के बेदाग बरी हो जाने पर आनंद व संतोष व्यक्त किया. दूसरी ओर कोर्ट के निर्णय को कांगेे्रस के मुंह पर करारा थप्पड बताया. डॉ. बोंडे ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने मालेगांव प्रकरण में नाहक हिन्दू साध्वी और कर्नल को फंसाने की साजिश की थी. जिससे कोर्ट ने सही न्याय कर दिया है.
डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि तत्कालीन गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिन्दू समाज को बदनाम करने के लिए भगवा आतंकवाद जैसा शब्द प्रयोग किया था. आज उनकी बेटी सांसद प्रणिति शिंदे ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहती हैं. जिससे उनकी मानसिकता उजागर हो जाती है. सांसद महोदय ने यह भी कहा कि मालेगांव विस्फोटो में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल पुरोहित और अन्य को फंसाने की कांग्रेस की साजिश आज कोर्ट के फैसले से पर्दाफाश हो गई. सभी को निर्दोष छोडा गया है. यह कांग्रेस के चेहरे पर करारा चाटां हैं. डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि साध्वी और कर्नल के साथ जेल में अत्याचार किए गये. उसे लौटाया नहीं जा सकता. किंतु यह साध्वी प्रज्ञासिंह और कर्नल पुरोहित तथा अन्य सभी का देश के लिए कीमती योगदान कहा जा सकता है. डॉ. बोंडे ने यह भी कहा कि मुस्लिम को खुश करने के लिए कांग्रेस की इस करतूत का अदालत ने इंसाफ कर दिया है. देश के हिन्दू समाज के सामने कांग्रेस बेनकाब हुई है.





