कांग्रेस नेता पहुंचे चिखलदरा थाने

चिखलदरा/दि.30- पूर्व विधायक यशोमती ठाकुर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख ने चिखलदरा थाने में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार पटेल से भेंट की. पटेल को पुत्र रोहित सहित पुलिस ने रास्ता रोको आंदोलन करते डिटेन किया था. पटेल आश्रम शाला की घटना के विरोध में आंदोलन कर रहे थे.





