एकवीरा देवी भव्य प्रवेशद्बार का मार्ग प्रशस्त
कोर्ट ने ठुकराई सुरेन्द्र देशमुख की अर्जी

* शहरी विकास मंत्रालय 45 लाख से करवा रहा निर्माण
* महापालिका की बडी कानूनी सफलता
अमरावती/ दि. 1-राजापेठ में दीपार्चन मार्ग पर निर्माणाधीन एकवीरा देवी भव्य प्रवेशद्बार का मार्ग आज उस समय प्रशस्त हो गया. जब वरिष्ठ न्यायाधीश गायकवाड ने इस बारे में दायर सुरेन्द्र देशमुख की याचिका खारिज कर दी. इस मामले में कोर्ट ने मनपा के वकील एड. ऋषि छाबडा द्बारा की गई प्रभावी पैरवी और दलीलों को मान्य करते हुए फैसला दिया. जिससे महापालिका को कानूनी सफलता मिली है. उसी प्रकार शहर की सुंदरता में बढोत्तरी करनेवाले भव्य गेट के साकार होने की दिक्ततें दूर हो गई है.
* क्या हुआ अदालत में
राजापेठ दीपार्चन के ठीक पास मार्ग पर शहरी विकास मंत्रालय द्बारा मंजूर विशेष फंड से एकवीरा देवी मंदिर का भव्य प्रवेशद्बार बनाने का कार्य पिछले दिनों शुरू हुआ. जिस पर वहां रहनेवाले सुरेन्द्र देशमुख ने आपत्ति उठाई. उन्होंने अदालत में गुहार लगाकर तथा कथित रूप से कोर्ट को गुमराह कर निर्माण कार्य पर स्टेटस को प्राप्त कर लिया था. किंतु वरिष्ठ न्यायाधीश की कोर्ट में आज सुनवाई के समय मनपा के वकील एड. ऋषि छाबडा ने अकाट्य तर्क दिए. े
* एड. छाबडा की जोरदार दलीलें
युवा अधिवक्ता ऋषि छाबडा ने कोर्ट के सामने भव्य प्रवेश द्बार संंबंधी सभी तथ्य प्रस्तुत कर दिए. उन्होंनें कोर्ट को बताया कि शहरी विकास विभाग ने शहर की सुंदरता बढाने के लिए एकवीरा देवी मंदिर के इस मार्ग पर प्रवेश द्बार का प्रस्ताव स्वीकार किया और फंड भी मंजूर किया. प्रशासकीय प्रक्रिया पश्चात गेट का निर्माण आरंभ किया गया. उन्होंने न्यायालय को बताया कि गेट के निर्माण पर आपत्ति उठानेवाले सुरेन्द्र देशमुख के मकान से 5 फीट दूरी रखकर निर्माण हो रहा है. देशमुख के घर का फ्रंट 100 फीट का है. जबकि गेट का पीलर केवल 3 फीट का रहेगा. उनकी प्रापर्टी को कोई बाधा गेट से नहीं होनेवाली . उसी प्रकार महापालिका सभी बातों को ध्यान में रखकर प्रवेश द्बार का निर्माण करवा रही है. इसमें बाधा नहीं होनी चाहिए. अदालत ने देशमुख के स्टेटस को को खारिज कर प्रवेश द्बार निर्माण की सभी रूकावटों को दूर कर दिया. देशमुख की ओर से एड. भागवत ने पैरवी की.





