नांदुरा के बंग परिवार ने दिए 15 बेंच
संत अच्युत महाराज अस्पताल

* सेवा कार्यो से बनता दुर्लभ योग
अमरावती/ दि. 2 – नांदुरा बु. के बंग परिवार ने निर्मला देवी राम रतन बंग की श्री संत अच्युत महाराज हार्ट अस्पताल में यशस्वी शस्त्रक्रिया उपरांत 1 अगस्त को अस्पताल के प्रति अनूठे अंदाज में कृतज्ञता और सेवाभाव व्यक्त किया. 75 हजार रूपए के 15 बेंच अस्पताल को भेंट किए. इस समय अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर, संचालक डॉ. गुणवंत डहाणे, डॉ. श्रीकांत देशमुख उपस्थित थे.
यह बेंच अस्पताल के रूग्णों के लिए आसन व्यवस्था उपलब्ध करवायेंगे. डॉ. गुणवंत डहाणे ने सभी का आभार व्यक्त किया. इस समय रमेश सावरकर, शुभदा पोतदार, डॉ. सुधीर जोशी, राजेन्द्र दिगंबर, पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, राजेश बंग, शैलेश जाजू सानंद मेडिकल एजेंसी, प्रमोद बंग, देवेन्द्र राठी, सुमंत पाटिल, पंकज कालबांडे, अक्षय सरोदे आदि की उपस्थिति रही.





