मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व प्रहार कार्यकर्ताओं को लिया कब्जे में

कर्जमाफी की मांग के फलक लगाने वाले किसान व प्रहार कार्यकर्ता संतप्त

अमरावती /दि.4 -मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज रविवार 3 अगस्त को मोर्शी दौरे पर है. इस निमित्त केवल कर्जमाफी कब? ऐसा सवाल करनेवाले किसान व प्रहार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया.
किसान कर्जमुक्ति के लिए आवाज उठाना यह अपराध है क्या? अपनी मांगो का फलक ल गाना यानि देश द्रोह है क्या? ऐसा सवाल प्रहार जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से किया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मोशी4 दौरे निमित्त केवल कर्जमाफी कब? ऐसा सवाल करनेवाले किसान व प्रहार के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. वरूड तहसील के किसान और खेतिहर मजदूरो के साथ प्रहार तहसील संपर्क प्रमुख अजय चौधरी, प्रवीण कडू, विलास पांडगडे और अन्य कार्यकर्ता किसानों की मांग के लिए फलक लगा रहे थे. लेकिन सरकार द्वारा लोकतांत्रिक सवाल करनेवालो को ही अपराधी ठहराने का ही बीडा उठाया रहने का आरोप प्रहार कार्यकर्ताओं ने किया है. रविवार को इपरान्ह मुख्यमंत्री के हाथो शासकीय मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय का भूमिपूजन समारोह, शासकीय मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय की प्रक्षेत्र इमारत का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री के इश दौरे की पृष्ठभूमि पर वरूड और मोर्शी में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. लेकिन किसानों का कोई भी आंदोलन न होने के लिए पहले ही कार्यकर्ताओं को कब्जे में ले लिया गया. किसान कर्जमुक्ति की तारीख पूछ रहे है, क्या यह आंदोलन है क्या? किसानों की आवाज दबाना यही सरकार का जवाब है क्या? ऐसा सवाल प्रहार ने इस निमित्त किया है.

Back to top button