पद्मेश्वर देवस्थान की खेत जमीन मिली भामकर परिवार को

1.08 हे.आर. में से 0.81 हे.आर. जमीन पर किया था भामकर परिवार ने दावा

* मोर्शी के तहसीलदार ने भामकर परिवार के पक्ष में सुनाया फैसला
अमरावती/दि.4 – मोर्शी तहसील अंतर्गत डोंगरयावली गांव निवासी प्रकाश नागोराव भामकर ने मोर्शी तहसीलदार कार्यालय में आवेदन करते हुए निवेदन किया था कि, डोंगरयावली के शेत सर्वे क्रमांक 60/1 में क्षेत्रफल 1.08 हे.आर. पोटखराब 0.06 में से 0.33 हे.आर. खेत जमीन ही पद्मेश्वर देवस्थान को दान दी गई थी. ऐसे में शेष जमीन के 7/12 पर भामकर परिवार के सदस्यों का नाम दर्ज किया जाए. इस समय भामकर परिवार की ओर से पेश किए गए हक पंजीयन, पुराने 7/12, सरपंच की ओर से जारी वारस प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेजों को ग्राह्य मानते हुए मोर्शी तहसीलदार की अदालत ने भामकर परिवार के दावे को सही पाया और 0.81 हेक्टेअर खेत जमीन का नए सिरे से फेरफार करते हुए उस जमीन के 7/12 दस्तावेज पर गजानन नागोराव भामकर (45), प्रकाश नागोराव भामकर (65) व श्रीराम नागोराव भामकर (55) के नाम दर्ज करने का निर्देश जारी किया.
मोर्शी तहसीलदार कार्यालय द्वारा सुनाए गए इस फैसले के चलते नागोराव परिवार के सदस्यों को काफी बडी राहत मिली है और उन्हें उनकी पुश्तैनी जमीन पर लंबे समय बाद कब्जा मिलने का रास्ता खुल गया है.

Back to top button