युकां के नेतृत्व में बेरोजगार अभियंता पहुंचे कलेक्ट्रेट

जलसंपदा व जलसंवर्धन विभाग में पद भर्ती शुरु करने की उठाई मांग

अमरावती/दि.4 – शहर युवक कांग्रेस के नेतृत्व में इंजीनियर्स एसोशिएशन की पहल पर आज सैकडों बेरोजगार अभियंताओं ने जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आवाज उठाई तथा सन 2019 से बंद रहनेवाली जलसंपदा व जलसंवर्धन विभाग में अभियंता पद भर्ती को दोबारा शुरु किए जाने की जरुरत प्रतिपादित की.
इस समय बेरोजगार अभियंताओं का कहना रहा कि, जहां एक ओर जलसंपदा व जलसंधारण विभाग में प्रशासन की लालफिताशाही के चलते अभियंताओं के 4600 पद रिक्त पडे है. वहीं दूसरी ओर अभियंता की पदवी प्राप्त सुशिक्षित युवा बेरोजगार घूम रहे है. अत: इन पदों पर तत्काल भर्ती शुरु करते हुए बडी मेहनत के साथ स्पर्धा परीक्षाओं की तैयारी करनेवाले सर्वसामान्य विद्यार्थियों को न्याय दिया जाए. इसके अलावा ठेकेदार के तौर पर काम करनेवाले अभियंताओं को उनके कामों के बकाया भुगतान भी जल्द से जल्द अदा किए जाए.
इस समय शहर युवक कांग्रेस के अध्यक्ष वैभव देशमुख तथा समीर जंवजाल, अनिकेत ढेंगले, सागर कलाने, आशिष यादव, अक्षय साबले, संकेत साहू, आकाश गेडाम, शुभम बांबल, वेदांत केने, अमेश देशमुख, कृणाल गावंडे, धनंजय बुगडे, प्रियाल मोहोड, ओम कुबडे, मोहित भेंडे, संकेत भेंडे, निशांत देशमुख, व्यंकटेश नेरकर, चेतन मोहोड, केदार भेंडे, पवन ढोबले, हर्षल साखरकर एवं इंजीनियर्स एसो. के अर्णव खंडारे, यश लांडे, रुद्रेश चाटे, प्रणव सवई, सुश्मित टाले, अमित राठोड, प्रतिक गिरनाले, संकेत ओढेकर, प्रणय वरघट, महेश ताटे, गणेश लोखंडे, प्रफुल नाईक, गौरव बडे, नीलेश वानखडे, संकेत काकडे आदि सहित युवक कांग्रेस के पदाधिकारी व अनेकों अभियंता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button