नानकराम नेभनानी बने बजरंग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष

1957 में हुई थी मंडल की स्थापना

अमरावती/ दि. 5 – कल्याण नगर स्थित प्राचीन, सुप्रसिध्द बजरंग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष पद पर इस साल शहर के सुप्रसिध्द समाजसेवी व शिवसेना शिंदे गुट के वरिष्ठ नेता नानकराम नेभनानी का चयन गणेशोत्सव के लिए आयोजित बैठक में सर्व सहमति से किया गया है.
बजरंग गणेशोत्सव मंडल की स्थापना साल 1957 में की गई थी. इस मंडल के जरिये अनेक समाजसेवी और राजनीतिक क्षेत्र के अनेक कार्यकर्ता तैयार हुए है. 1957 से इस मंडल की सांस्कृतिक एवं खेल विरासत रही है. प्राचीन काल से ही मंडल में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर बडे प्रमाण में गणेशोत्सव मनाया जाता रहा है. साथ ही तत्कालीन पार्षद बाबासाहेब शिरभाते, पार्षद दिनकर चौधरी, पार्षद भास्करराव मानमोडे एवं उप महापौर प्रमोद पांडे तथा मनपा के स्थायी समिति सभापति चेतन पवार जैसे जनप्रतिनिधियों की सफलता में मंडल का योगदान है.
बजरंग गणेशोत्सव मित्रमंडल के युवाओं ने भी इस ऐतिहासिक गणेशोत्सव मंडल की सामाजिक- धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को कायम रखा है और बढाने का भी संकल्प लिया है. इस वर्ष गणेशोत्सव के दौरान कई समाजोपयोगी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. जिसमें रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान आदि उपक्रमों का समावेश रहेगा. ऐसी जानकारी मंडल के अक्षय पवार ने दी.

Back to top button