बेनोड के खेतिहर मजदूर ने की आत्महत्या

बेनोडा /दि.6 – यहां के खेतिहर मजदूर ने कुए मे कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना मंगलवार 5 अगस्त को सुबह उजागर हुई. मृतक किसान का नाम दिलीप श्यामराव गजबे है.
जानकारी के मुताबिक बेनोडा शहीद शहर गांव के वार्ड नंबर 6 के दिलीप गजभे किसी को कुछ न बताते हुए 4 अगस्त को घर से चले गए थे. उसी परिसर के सार्वजनिक कुएं पर क्षेत्र के नागरिक मंगलवार 5 अ गस्त को पानी भरने के लिए गए तब उनका शव बरामद होने से गांव में खलबली मच गई. मृतक की पहचान दिलीप गजबेे के रूप में होने के बाद ग्रामवासियों ने उसके परिवार को जानकारी दी. दिलीप बीमारी से त्रस्त था. इस कारण उसने यह कदम उठाया, ऐसी चर्चा है. उसके पीछे पत्नी और दो बेटों का परिवार है. ऋतिक गजबे की शिकायत पर बेनोडा पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.





