फ्रेजरपुरा श्मशान भूमि से कचरा डिपो हटाएं

बसपा के अंजय गोंडाणे की मांग

अमरावती /दि.7 – प्रभाग क्रमांक 10 अंतर्गत आनेवाले फ्रेजरपुरा श्मशान भूमि परिसर के कचरा डिपो संक्रामक बीमारियां फेला रहा है. इसिलए यह कचरा डिपो बंद करने की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय गोंडाणे ने निगमायुक्त सौम्या शर्मा को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि, परिसर में एकमात्र श्मशानभूमि है, जहां अंतिम संस्कार किए जाते हैं. श्मशानभूमि के ईर्द- गिर्द रिहायशी बस्तीयां है, लेकिन स्मशानभूमि के पास जोन क्रमांक 2 और 3 से संकलित किया हुआ कचरा डाला जाता है. कचरे के कारण नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में है. इसके अलावा अंतिम संस्कार में आनेवाले नागरिकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. श्मशान भूमि सौंदर्यीकरण के लिए कईबार निगमायुक्त, पालकमंत्री को ज्ञापन दिया गया, लेकिन शासन-प्रशासन ने ज्ञापन की दखल नहीं ली, अब अगर कचरा डिपो बंद नहीं किया गया तो तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी गोंडाणे ने दी. इस अवसर पर अनंता लांजेवार, रामभाउ पाटिल, सचिन वैद्य, गौरव खोंड, नंदा पवार, शंकर वेतालकर, राधेश्याम पवार, पंकज पवार, अमित सुलताने, दिलीप चाहांदे, शेख जावेद, आकाश भोगे आदि उपस्थित थे.

Back to top button