जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन 10 से

कोल्हटकर कॉलोनी के नागेश्वर मंदिर का आयोजन

अमरावती /दि.8 – अमरावती शहर की कोल्हटकर कॉलोनी दशहरा मैदान रोड स्थित श्री नागेश्वर मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्रित्यर्थ भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष आगामी 10 से 16 अगस्त तक यह महोत्सव संपन्न होगा. इसमें ही गायात्री स्वाहाकार का भी आयोजन किया गया है तथा 10 से 14 अगस्त, इस प्रकार 5 दिन तक यह स्वाहाकार कार्यक्रम चलेगा. स्वाहाकार का समय प्रात- 10 बजे से 2 बजे तक है. इस स्वाहाकार में श्रध्दालुओं को निशुल्क प्रवेश का आयोजन किया गया है. गायत्री स्वाहाकार का हवन अत्यंत दुर्लभ है. अब यह हवन नागेश्वर मंदिर में हो रहा है. इस हवन से निरोगी काया प्राप्त होकर सूर्य भगवान कीउपासना का यह सिध्द साधना है तथा गायत्री हवन का लाभ अधिक से अधिक श्रध्दालुओं से उठाने का अनुरोध आयोजकों की तरफ से किया गया है. रविवार 10 अगस्त से 16 अगस्त तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में रविवार 10 अगस्त को सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक काकडा आरती, सुबह 8 से 9 बजे तक तिर्थ स्थापना और श्री नागेश्वर भगवान गोपालकृष्ण का अभिषेक नितिन कोलटकर व माधुरी कोलटकर के हाथों होगा. पंडित महाराज कार्यक्रमों को विधिवत पूर्ण करवाएंगे. उसके बाद 10 से 15 अगस्त तक भागवत ग्रंथ सहिंता पठन का कार्यक्रम होगा. गायत्री स्वाहाकार की शुरूआत सुबह 10 बजे होगी. गणेश पूजन, स्वाती वाचन, मातृ पूजन, नांदी श्राध्द, आचार्य वर्ण, दिग्री क्रमण पंचकाव्य यज्ञ, वास्तु मंडल देवता स्थापना, योगिनी देवता, क्षेत्रपाल मंडल देवता, मुख्य देवता स्थापना के कार्यक्रम होगे. 14 अगस्त को दोपहर 2 बजे पूर्णाहुति होगी. 15 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का सामुहिक अभिषेक होगा. कार्यक्रम का पौरोहित्य गणेश महाराज जोशी करेंगे. कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है. इसलिए श्रध्दालूओं से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया गया है. 15 अगस्त को दोपहर 12 से 2 बजे तक महिला भजन का कार्यक्रम, 15 अगस्त को शाम 7 से 8 बजे तक हरिपाठ शंकरराव लव्हाले व अढाउ का सहयोगी मंडल करेगा.रात 10 से 11 बजे तक श्रीकृष्ण जन्म का किर्तन हभप उमेश महाराज जाधव की ओजस्वी वाणी में होगा. 16 अगस्त को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक गोपाल काला का किर्तन होगा. इन सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन आयोजनकों ने किया है.

Back to top button