यवतमाल जिले में 24 घंटे में दो विवाहित महिला की हत्या

दोनों घटना में पति आरोपी

* रूई और बोदड ग्राम की घटना
यवतमाल /दि.8 – चरित्र पर संदेह कर जिले में 24 घंटे में दो विवाहित महिला की हत्या कर दी. दोनों घटनाओं में आरोपी मृतक के पति है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पहली घटना यवतमाल जिले के रूई ग्राम में बुधवार 6 अगस्त को दोपहर में घटित हुई. जबकि दूसरी घटना 7 अगस्त को चौसाला मार्ग पर बोदड ग्राम में घटित हुई.
यवतमाल तहसील के रूई गांव के पास संजू इंगले के खेत की झोपडी में राहुल डोंगरे अपनी पत्नी मंदा, तीन बच्चों और माता-पिता के साथ बैठा था. राहुल अपनी पत्नी मंदा के चरित्र पर हमेशा संदेह कर विवाद करता था. ऐसे में बुधवार 6 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे के दौरान राहुल ने पत्नी मंदा के सिर पर कुल्हाडी से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी को घर में छोडकर दरवाजा बंद कर राहुल चला गया था.यह बात शाला से घर लौटी बडी बेटी के ध्यान में आते ही उसने चिखना शुरू कर दिया. तब परिसर के नागरिकों ने घटनास्थल पहुंचकर जख्मी को यवतमाल जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घटना की जानकारी ग्रामीण पुलिस को दी गई. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. जख्मी मंदा की हत्या के दौरान मृत्यु हो गई. इसी तरह की दूसरी घटना गुरूवार को दोपहर में बोदड ग्राम में घटित हुई. चंद्रशेखर उर्फ चंदू ठक यह पिछले कुछ माह से पत्नी दिव्यानी पर संदेह करता था. कुछ दिन से उनमें विवाद होने के कारण पत्नी अपने भाई के यहां चली गई थी. चंद्रशेख बेटे को मिलने के लिए गया था. वहां फिर से पति- पत्नी के बिच विवाद हो गया और संतप्त होकर चंद्रशेखर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

Back to top button