विवाह का झांसा देकर दुराचार

फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी

अमरावती/दि.8- स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 वर्षीय युवती को विवाह का झांसा देते हुए उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाने और युवती द्वारा विवाह हेतु दबाव बनाए जाने पर उसके साथ गालिगलौज कर मारपीट करने तथा उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नांदगांव पेठ पुलिस ने रितेश घनश्याम भूतडा (42, स्वामी समर्थ मंदिर के सामने, शंकर नगर) के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है.
दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक पीडित युवती अमरावती शहर में डान्स क्लास चलाती है. जो कुछ वर्ष पहले रितेश भूतडा के संपर्क में आई थी और वर्ष 2020 के आसपास रितेश भूतडा ने उक्त युवती को अपने प्रेमजाल में फांसने के साथ ही उसे विवाह का झांसा दिया था. साथ ही उसे रहाटगांव रोड स्थित एक नामांकित होटल में ले जाकर वहां उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. यह सिलसिला नवंबर 2020 से 4 अगस्त 2025 तक चलता रहा. जिसके बाद जब उक्त युवती ने रितेश भूतडा पर अपने साथ विवाह करने हेतु दबाव बनाना शुरु किया, तो रितेश भूतडा ने उसके साथ गालिगलौज करते हुए उससे जमकर मारपीट की. साथ ही उसके फोटो व वीडियो वायरल कर देने की धमकी भी दी. इस शिकायत के आधार पर नांदगांव पेठ पुलिस ने बीएनएस की धारा 69, 351 (2), 352, 115 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए रितेश भूतडा को गिरफ्तार किया.

 

Back to top button