कल से शुरु हो रही सबसे लंबी दूरी वाली ‘वंदे भारत’
नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन का कल होगा शुभारंभ

* पीएम मोदी ऑनलाइन तरीके से दिखाएंगे हरी झंडी
* महाराष्ट्र के हिस्से में आई 12 वीं वंदे भारत ट्रेन
* कल कुछ चुनिंदा मेहमानों व शालेय विद्यार्थियों के साथ सांकेतिक रुप से होगा उद्घाटन
* सोमवार को पुणे से पहली ट्रेन पहुंचेगी नागपुर स्टेशन पर
* मंगलवार को अजनी स्टेशन से सेवा होगी शुरु
* बडनेरा सहित ट्रेन को दिए गए है 10 स्टॉपेज
* वंदे भारत पहली बार 881 किमी की तय करेगी दूरी
* नागपुर स्टेशन पर उद्घाटन समारोह हेतु जमकर चल रही तैयारी
अमरावती/दि.9 – कल रविवार 10 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आभासी पद्धति से नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इसके साथ ही देश में सबसे लंबी दूरी तय करनेवाली वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र में अति जलद सेवा देनेवाली 12 वीं तथा देश में सबसे लंबी दूरी तय करनेवाली पहली वंदे भारत ट्रेन शुरु हो जाएगी. जो नागपुर से पुणे के बीच 881 किमी की दूरी तय किया करेगी. विशेष उल्लेखनीय है कि, नागपुर-पुणे रेल मार्ग पर पहली बार शुरु होने जा रही इस वंदे भारत ट्रेन को अमरावती के बडनेरा रेलवे स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया गया है. साथ ही इस ट्रेन को नागपुर के अजनी से लेकर पुणे के बीच 10 स्टॉपेज दिए गए है. जिसके चलते इस ट्रेन के जरिए विदर्भ सहित मध्य, उत्तर व पश्चिम महाराष्ट्र के बीच कनेक्टीवीटी उपलब्ध कराएगी.
जानकारी के मुताबिक कल रविवार 10 अगस्त को सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आभासी पद्धति से हरी झंडी दिखाकर नागपुर-पुणे वंदे भारत ट्रेन का विधिवत उद्घाटन किए जाने के बाद कुछ चुनिंदा मेहमानों व शालेय विद्यार्थियों के लिए इस ट्रेन के जरिए एक विशेष फेरी चलाई जाएगी. जो उद्घाटन समारोह का हिस्सा है. इसके उपरांत सोमवार 11 अगस्त को सुबह 6.25 बजे पुणे से रवाना होकर शाम 6.25 बजे वंदे भारत ट्रेन नागपुर स्टेशन पहुंचेगी. वहीं अगले दिन यानि मंगलवार 12 अगस्त को सुबह 9.50 बजे यह ट्रेन पुणे के लिए रवाना होगी और रात 9.50 बजे पुणे पहुंचेगी. इसके साथ ही सप्ताह में 6 दिन चलनेवाली इस वंदे भारत रेल सेवा का शुभारंभ हो जाएगा. खास बात यह है कि, यह ट्रेन पुणे से मंगलवार को और अजनी से सोमवार को छोडकर सप्ताह के शेष 6 दिन नियमित रुप से चलेगी. कुल 8 वातानुकुलित डिब्बो वाली इस ट्रेन की आसन क्षमता 590 है. जिसमें चेयर कार के लिए 1500 रुपए तथा एक्झीकेटीव चेयर कार के लिए 3 हजार रुपए का किराया तय किया गया है. इस ट्रेन में टिकट व आरक्षण हेतु आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग शुरु हो गई है. साथ ही प्रत्यक्ष बुकिंग रविवार 10 अगस्त से शुरु होनेवाली है.
इस ट्रेन के संदर्भ में मध्य रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर से पुणे के बीच यह ट्रेन 73 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. साथ ही अजनी से पुणे के बीच इस ट्रेन को वर्धा, बडनेरा, अकोला, शेगांव, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, अहमदनगर व दौंड कॉर्ड लाईन रेलवे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है. जिसमें से भुसावल के अलावा अन्य सभी रेलवे स्टेशनों पर इस ट्रेन का केवल दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा. वहीं भुसावल रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन पांच मिनट का स्टॉपेज लेगी.
* पर्व एवं त्यौहारों के समय मिलेगी बडी राहत
ज्ञात रहे कि, विदर्भ क्षेत्र से वास्ता रखनेवाले कई विद्यार्थी व नौकरीपेशा लोग पुणे में रहते है, जो पर्व एवं त्यौहारों के समय अपने परिजनों से मिलने हेतु अपने शहर आते है और त्यौहार मनाकर पुणे वापिस जाते है. जिसके चलते पर्व एवं त्यौहारों के समय निजी बसों सहित विमानों के किराए में अनाप-शनाप वृद्धि हो जाती है. ऐसे में अब वंदे भारत ट्रेन विदर्भ क्षेत्र से पुणे आने-जाने के लिए एक शानदार पर्याय साबित होगी. क्योंकि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित रहनेवाली इस ट्रेन से यात्रा करना काफी आरामदायक व आल्हाददायक साबित होता है.
* इन विशेषताओं से लैंस होगी ट्रेन
– 590 आसन क्षमता के साथ कुल 8 वातानुकुलित डिब्बे.
– 8 में से 7 चेयर कार (1500 रुपए प्रति आसन शुल्क).
– 1 एक्झीकेटीव चेयर कार (3 हजार रुपए प्रति आसन शुल्क).
– सभी डिब्बे पूरी तरह से वातानुकुलित.
– सभी डिब्बो में एलईडी व पर्याप्त प्रकाश योजना.
– सभी डिब्बो में स्वयंचलित सरकनेवाले दरवाजे.
– बाहर के निसर्गरम्य दृश्यों को देखने हेतु बडे आकारवाली पैनोरैमिक खिडकियां.
– आग लगने पर उसे खोजते हुए आग पर काबू पाने वाली प्रणाली.
– पूरी ट्रेन में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निरीक्षण.
– प्रत्येक डिब्बे में इंटरकॉम प्रणाली व बायो वैक्यूम शौचालय.
– नागपुर से पुणे के बीच 881 किमी की दूरी तय करनेवाली देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस.





