11 को निर्वाचन आयोग के खिलाफ होगा ‘यल्गार’
इंडी अलायंस की बैठक में लिया गया निर्णय

* राहुल व उद्धव की स्वतंत्र चर्चा के बाद हुआ फैसला
नई दिल्ली/दि.9 – कांग्रेस नेता व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दो दिन पहले भाजपा व निर्वाचन आयोग पर आपसी मिलिभगत करते हुए वोटों की चोरी करने और चुनावी नतीजों और चुनावी हेराफेरी करते हुए कई सीटों पर जीत हासिल करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर देशभर में अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है. इसी दौरान दिल्ली में हुई इंडी गठबंधन की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच स्वतंत्र तौर पर चर्चा हुई. जिसके बाद यह निर्णय लिया गया कि, आगामी सोमवार 11 अगस्त को इंडी गठबंधन द्वारा निर्वाचन आयोग के खिलाफ सर्वदलिय मोर्चा निकाला जाएगा, ऐसी जानकारी शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता व सांसद संजय राऊत द्वारा दी गई है.
इस बारे में मीडिया के साथ बातचीत करते हुए ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने बताया कि, उद्धव ठाकरे व राहुल गांधी के बीच हुई चर्चा के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए घोटाले के खिलाफ लडाई को और भी अधिक तेज करने का निर्णय लिया गया और दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा के उपरांत यह फैसला लिया गया कि, 11 अगस्त को इंडी गठबंधन द्वारा निर्वाचन आयोग के खिलाफ सर्वदलिय मोर्चा निकाला जाए.
इसके साथ ही सांसद संजय राऊत ने भाजपा की ओर से दिए ‘चिप’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, हमारे मस्तिष्क में ‘चिप’ बराबर है, बल्कि सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोप की वजह से इस समय भाजपा वालों के दिमाग में लगी ‘चिप’ जरुर डिस्टर्ब हो गई है. साथ ही जब आगामी 11 अगस्त को निर्वाचन आयोग व भाजपा द्वारा की गई मिलिभगत के खिलाफ इंडी गठबंधन द्वारा सर्वदलिय मोर्चा निकाला जाएगा, तो भाजपा वालों के होश उड जाएंगे.





