महाजन और लोढा को जूते मारो, महाजन की कई सीडी लोढा के पास
पूर्व मंत्री व राकांपा नेता एकनाथ खडसे का सनसनीखेज दावा

जलगांव/दि.9 – पूर्व मंत्री व राकांपा नेता एकनाथ खडसे के दामाद पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद राज्य में राजनीतिक तापमान जमकर गरमाया हुआ है. वहीं अब एकनाथ खडसे ने चाकणकर पर जबरदस्त पलटवार करते हुए दावा किया कि, गिरीश महाजन के कई आपत्तिजनक वीडियो वाली सीडी प्रफुल लोढा के पास है. अत: भाजपा वालों ने मेरे खिलाफ आंदोलन कर मेरे फोटो पर चप्पल-जूते मारने की बजाए गिरीश महाजन व प्रफुल लोढा को जूते मारने चाहिए.
इसके साथ ही पूर्व मंत्री खडसे ने यह दावा भी किया कि, नाशिक में उजागर हुए हनी ट्रैप मामले से राज्य की जनता का ध्यान विचलित करने हेतु भाजपा द्वारा उन्हें बदनाम करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. लेकिन चाहे कुछ भी हो जाए, वे प्रफुल लोढा का विषय नहीं छोडनेवाले. इसके अलावा खडसे ने यह भी कहा कि, लोढा के पास कौन-कौनसी वीडियो क्लीप है और उनमें किस मंत्री की सीडी का समावेश है, इसकी पुलिस ने जांच करनी चाहिए. इसके साथ ही नाशिक में उजागर हुए हनी ट्रैप के मामले में लिप्त रहनेवाले 4 मंत्री व 72 अधिकारी कौन है, इसकी भी सघन जांच होनी चाहिए.





