रायली प्लॉट के काफिला हुक्का पार्लर पर छापा

एमडी, गांजा, विदेशी शराब समेत 2.87 लाख रुपए का माल जब्त

* 10 आरोपी किए गए गिरफ्तार, क्राईम ब्रांच यनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती /दि. 11 – क्राईम ब्रांच यनिट – 2 के दल ने शनिवार 9 अगस्त की रात कोतवाली थाना क्षेत्र के रायली प्लाट के सतिधाम मंदिर के पास प्रमेंद्र शर्मा के काफिला हुक्का पार्लर पर छापा मारकर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर एमडी ड्रग्ज, गांजा, विदेशी शराब, हुक्का सेवन का साहित्य सहित कुल 2 लाख 87 हजार 475 रुपए का माल जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार 9 अगस्त की रात क्राईम ब्रांच यनिट – 2 के सहायक निरीक्षक महेश इंगोले को गोपनिय जानकारी मिली कि रायली प्लॉट के सतिधाम मंदिर के पास रहने वाला प्रमेंद्र शर्मा यह अपने घर के टेरेस पर स्थित कमरे में अवैध रुप से काफिला नामक हुक्का पार्लर चलाकर राजेय सरकार द्वारा प्रतिबंधित तंबाकूजन्य पदार्थ के अलग-अलग फ्लवेर के इस्तेमाल कर हुक्का पार्ल़र चलाता है. साथ ही अवैध रुप से विदेशी शराब की बिक्री कर ग्राहकों को वहीं पर शराब का सेवन करने की व्यवस्था कर अवैध रुप से व्यवसाय चला रहा है. इश जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच यनिट – 2 के दल ने प्रमेंद्र शर्मा के घर के टेरेस पर छापा मारा. तब वहां टीन शेड में कुछ लोग बैठकर हुक्के का सेवन करते हुए दिखाई दिए. साथ ही उस टीन शेड के कमले में हुक्का पॉट, तंबाकूजन्य सुगंधित फ्लेवर के डिब्बे, हुक्का पीने के इस्तेमाल में आनेवाली नली, सिगडी तथा विदेशी शराब दिखाई दी. इस कारण पुलिस के दल ने वहां हुक्का पीने वाले तथा हुक्का पार्लर चलानेवालो को वहीं दबोच लिया. लेकिन उसमें से भागने का प्रयास करनेवाले एक व्यक्ति को पकडकर उसके पास से एमडी ड्रग्ज बरामद कर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की गई. इश कार्रवाई के दौरान प्रमेंद ओमप्रकाश शर्मा, पंकज जितेंद्र शर्मा, प्रणय प्रमेंद्र शर्मा व उनके घर की महिला ने विवाद कर हुक्का, शराब तथा मादक पदार्थ का सेवन करनेवालो के साथ मिलकर पुलिस दल के साथ धक्कामुक्की की और वहां आए 5 से 6 ग्राहकों को भगा दिया. पुलिस का रास्ता रोककर सरकारी काम में रुकावट निर्माण की. पुलिस ने देर रात तक चली कार्रवाई के दौरान प्रमेंद्र शर्मा, पंकज ऑशर्मा, प्रणय शर्मा, रमन वानखडे, तुषार मनोजा, आमीर हुसैन अशफाक हुसैन, यश साखरे, राहुल ईसरानी, वैभव राजेश जाधव, अजय माहुले व एक नाबालिग को कब्जे में ले लिया. इन आरोपियों के पास से 25 ग्राम गांजा, 3 ग्राम एमडी, हुक्का सेवन का साहित्य, नकद राशि व विदेशी शराब तथा मोबाईल समेत कुल 2 लाख 87 हजार 475 रुपए का माल जब्त कर लिया.

Back to top button