परतवाडा में रक्षाबंधन पर दो स्थानों पर घरफोडी
लाखों का माल चोरी

* नागरिकों में दहशत
परतवाडा/दि. 11 – स्थानीय नारायणपु रोड व परिसर में रक्षाबंधन के दिन शातिर चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल चुरा लिया.
जानकारी के मुताबिक प्रशांत येवले के बंद मकान से 25 ग्राम सोने के आभूषण और 75 हजार रूपए नकद चुरा लिए. प्रशांत येवले की पत्नी रक्षाबंधन के लिए भाई के यहां गई थी तब यह घटना घटित हुई. इसके अलावा नारायणपुर परिसर के फिलीप मोहोड के यहां भी चोरी हुई. उनके यहां से 30 ग्राम सोने के आभूषण और 8 हजार रुपए नकद चोरी हो गए. चोरी की जानकारी मिलते ही परतवाडा पुलिस के साथ ग्रामीण अपराध शाखा का दल, डीबी स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट का दल घटनास्थल पहुंच गया था. डॉग स्क्वॉड घटना स्थल से कुछ दूरी तक जाकर वापस लौट गया. मामले की जांच परतवाडा पुलिस आगे कर रही है.





