रीम्स अस्पताल में स्कल बेस ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

80 वर्षीय महिला की जान बचाने में मिली सफलता

* डॉ. स्वरूप गांधी और टीम का बेहतरीन प्रदर्शन
अमरावती / दि. 14– रीम्स हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने एक बार फिर कठिन सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम देकर अपनी विशेषता साबित की है. न्यूरो सर्जन डॉ. स्वरूप गांधी के नेतृत्व में 80 वर्षीय महिला का जटिल स्फेनॉइड विंग मेनिंगियोमा का ऑपरेशन किया गया. इस ट्यूमर के साथ एक पेरिटयूमोरल सिस्ट भी मौजूद था. मरीज को बोलने में दिक्कत और दाहिनी तरफ हेमीपेरेसिस (शरीर के एक तरफ का लकवा) की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था.
बेहद चुनौतीपूर्ण सर्जरी यह सर्जरी बेहद कठिन थी, क्योंकि ट्यूमर अत्यधिक रक्त वाहिकाओं ( ब्लड वेसलेस) वाला था और मस्तिष्क के नाजुक हिस्सों के पास स्थित था. ऑपरेशन के दौरान स्फेनाइॅड हड्डी की ड्रिलिंग की गई और ट्यूमर को पोषण देनेवाली मीडिल मेनिन्जियल आर्टरी को पूरी तरह से कोगुलेट किया गया. ट्यूमर की पेरिसिल्वियन लोकेशन इसे मिडिल सेरेब्रल आर्टरी मस्तिष्क की मुख्य रक्त वाहिकाएं और आईसीए बिफर्केशन के बाद बेहद करीब ला रही थी, जिससे यह प्रक्रिया और भी जोखिमपूर्ण हो गई थी. इन सर्जरी के लिए लोग मुंबई जाते थे जो के अब रिम्स हॉस्पिटल अमरावती में हो रही है.
टीमवर्क की सफलता से ट्यूमर का लगभग पूरा हिस्सा निकाल दिया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत तेजी से सुधर रही है और वह स्वस्थ हो रही है. इस सफलता में डॉ. अमोल का उत्कृष्ट सहयोग, डॉ. बागवाले का कुशल एनेस्थीसिया, आईसीयू टीम और फिजियोथेरेपी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा. डॉ. पाटणकार और डॉ.् समीर ने इस महत्वपूर्ण सर्जरी के लिए डॉ. स्वरूप गांधी और उनकी टीम पर भरोसा जताया. पूरी टीम के सामूहिक प्रयास और समपर्र्ण से यह कठिन ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

Back to top button