स्वाधिनता दिवस पर धारणी शहर में निकाली तिरंगा रैली

धारणी /दि.15 – स्वाधिनता दिवस का औचित्य साधते हुए भारतीय जनता पार्टी की धारणी शहर शाखा द्वारा धारणी शहर में भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. जिसे धारणी शहरवासियों की ओर से जबरदस्त प्रतिसाद मिला. भाजपा के धारणी शहर अध्यक्ष विवेक नवलाखे के नेतृत्व में निकाली गई इस तिरंगा रैली में मेलघाट के भाजपा विधायक केवलराम काले की प्रमुख उपस्थिति रही.
धारणी शहर भाजपा द्वारा आयोजित यह तिरंगा रैली धारणी बस स्टैंड से शुरु होकर दयाराम चौक, होली चौक होते हुए जयस्तंभ चौक पर पहुंची. जहां पर राष्ट्रगीत के साथ इस रैली का समापन किया गया. इस समय पूरा परिसर भारत माता की जय व वंदे मातरम् के नारो से गुंजायमान हो उठा था. इस तिरंगा रैली में सैकडों युवक अपने दुपहिया वाहनों के साथ शामिल हुए थे और प्रत्येक दुपहिया वाहन पर तिरंगा झंडे लगाए गए थे. जिसके चलते धारणी शहर में बेहद देशभक्तिपूर्ण वातावरण बन गया था.

 

Back to top button