हव्याप्रमं के नव इंजीनियरों ने निकाली भव्य तिरंगा रैली

अमरावती /दि.16 – स्थानीय हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल द्वारा संचालित इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा रैली का बडे उत्साह के साथ आयोजन किया गया. हव्याप्रमं के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके व उपाध्यक्ष प्रा. डॉ. श्रीकांत चेंडके के मार्गदर्शन तथा इंजीनियरिंग महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली राऊत (डहाके) ने नेतृत्व में रासेयो विभाग की पहल पर इंजीनियरिंग छात्रों ने इस तिरंगा रैली में बडे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. जिसके चलते पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हो उठा था.
इस आयोजन की सफलता हेतु रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रा. नचिकेत राठोड ने महत्प्रयास किए. इस अवसर पर हव्याप्रमं के कार्यकारी अध्यक्ष एड. प्रशांत देशपांडे, सचिव डॉ. विकास कोलेश्वर, डॉ. रवींद्र खांडेकर व प्रा. प्रणव चेंडके सहित इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.





