रक्षाबंधन पर्व पर दिलाीई परमात्मा से सुरक्षा की अनुभूति
ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय का आयोजन

अमरावती/दि.19 – रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र पर एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज बी. के. सीता देवी ने शहर के गणमान्य नागरिको , अधिकारियों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठिान व्यक्तियों को पवित्र राखी बांधकर परमात्मा पिता से रक्षा के दिव्य संबंध की अनुभूति कराई.
कार्यक्रम में सीता दीदी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक महत्व बताते हुए कहा कि, सच्चा रक्षाबंधन आत्मा और परमात्मा के बीच अविचल परित्रता, अध्यात्मिक दृढता और दिव्य रक्षा का संबंध है. जब आत्मा परमपिता परमात्मा से जुडती है तो वह हमें हर प्रकार की नकारात्मकता से सुरक्षा प्रदान करते है. राखी केवल एक धागा नही, बल्कि संकल्प का बंधन है. यह संकल्प हमें पवित्रता, ईमानदारी करूणा और सच्चाई के मूल्योे पर चलन की प्रेरणा देता है. जब यह संकल्प परमात्मा से जोडा जाता है. तो वह ईश्वरीय शक्तियों से भर जाता है.
इस अवसर पर सैकडो लोगो से सेवा केंद्र पर पहुंचकर राखी बंधवाई, आत्मिेक शांति का अनुभव किया तथा परमात्मा के साथ रक्षा के पवित्र संकल्प को दृढ किया. कार्यक्रम में अध्यात्मिक गीत, मुरली वाचन, ध्यान सत्र एवं ईश्वरीय संदेशों करा समावेश रहा. उपस्थित सभी अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और अपने जीवन में ईश्वरीय मूल्योें को अपनाने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने जिलाधीश आशीष येरेकर को रखी बांधकर ईश्वरीय सौगात भेंट की. इसके अलावा विधायक रवि राणा , मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया तथा समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी भैया जाजोदिया को राखी बांधकर उन्हें भी ईश्वरीय सोैगात भेंट दी गई.





