अनूप अजमेरा डेकोरेशन असो के नये अध्यक्ष

नूतन कार्यकारिणी का पदग्रहण

* राजेन्द्र हिरूलकर सचिव, राठी और वाढई उपाध्यक्ष
अमरावती/ दि. 19-अमरावती जिला डेकोरेशन वेलफेयर असो. की नई कार्यकारिणी का पद ग्रहण जिले के प्रसिध्द एड. प्रशांत देशपांडे और टीबीए के पूर्व अध्यक्ष एड. राजेश मूंधडा की उपस्थिति में हुआ. अजमेरा डेकोरेशन के संचालक अनूप अजमेरा अध्यक्ष मनोनीत किए गये. राजेन्द्र हिरूलकर सचिव नियुक्त हुए हैं.
कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर प्रतीक राठी, रीतेश वाढई, सहसचिव पद पर नीलेश रोने, कोषाध्यक्ष पुनीत लढ्ढा, सह कोषाध्यक्ष आनंद राठी, प्रसिध्दि प्रमुख अक्षय माहोरे तथा स्वप्निल मांडवधरे, कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री विवेक महाजन, आकाश मेटे, राजेन्द्र मडिया, प्रशांत देवीकर, अंकुश चव्हाण, पवन निस्ताने,रितेश गेही का समावेश है. असो के सलाहकार मंडल में सर्वश्री रमेश काठोले, पवन आसोपा,संजय बालापुरे, मिलन बानपुरे, उत्तम बनसोड, विनोद डागा, सुनील विरूलकर का समावेश है.
मान्यवरों के हस्ते असो के नये पदाधिकारियों का स्वागत सत्कार किया गया. नवनियुक्त अध्यक्ष अनूप अजमेरा ने संगठन के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों के सहयोग से डेकोरेशन व्यवसाय को नई उंचाई पर ले जाना है. संचालन और आभार प्रदर्शन विनोद डागा ने किया. साई गजानन मोटर्स के अक्षय वानखडे तथा मनोज राउत ने भी बडा साथ सहयोग किया.

Back to top button