वर्मा ज्वेलर्स के 55 ग्राम सोने के कंगन चुराए

ग्राहक बनकर आई दो बुरखाधारी महिलाओं ने किया हाथ साफ

अमरावती/दि.19 – स्थानीय कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रायली प्लॉट स्थित बजरंगलाल छोटेलाल वर्मा नामक ज्वेलर्स शोरुम में ग्राहक बनकर आई बुरखाधारी महिलाओं ने सोने के कंगन देखने के बहाने 55.700 ग्राम सोने के दो कंगन चुरा लिए. जिनकी कीमत 5 लाख 50 हजार रुपए बताई गई है.
इस संदर्भ में प्रतिष्ठान के संचालक बजरंगलाल छोटेलाल वर्मा (52) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक कल 18 अगस्त को दोपहर 4 बजे के आसपास 2 अज्ञात बुरखाधारी महिलाएं उनकी दुकान पर पहुंची और सोने की चुडियां व कंगन दिखाने की बात कही. जिसके चलते दुकान की दो महिला कर्मचारियों ने उन दोनों को अलग-अलग डिजाईन वाली सोने की चुडियां दिखाई. जिन्हें उन दोनों ने अपने हाथों में पहनकर भी देखा और फिर उतारकर वापिस करते हुए चुडी खरीदे बिना दोनों महिलाएं उनकी दुकान से चली गई. लेकिन उसके तुरंत बाद दुकान के कर्मचारियों ने सोने की चुडियों की गिनती की, तो 2 चुडियां कम दिखाई दी. जिसके चलते मैनेजर ने तुरंत ही दुकान के सीसीटीवी फूटेज व खंगाला, तो पता चला कि, चुडियां देखते समय उन दो में से एक महिला ने दोनों सेल्स गर्ल की नजर बचाकर हाथचलाखी दिखाते हुए सोने की 2 चुडियां अपने कपडों में छिपा ली और इसके बाद दोनों महिलाएं वहां से तुरंत ही चली गई. इस शिकायत के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की धारा 302 (2) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की.

Back to top button