बेस्ट संस्था चुनाव में ठाकरे बंधु को तगडा झटका

नहीं खुला खाता, शशांक पैनल विजयी

मुंबई/ दि. 20-दी बेस्ट एम्प्लाइज को- ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में ठाकरे बंधुओं को तगडा झटका लगा. ठाकरे बंधु के उत्कर्ष पैनल का इस चुनाव में खाता भी नहीं खुला. शशांक राव पैनल ने 14 सीटें जीतकर पत संस्था पर कब्जा किया. महायुति के सहकार समृध्दि पैनल को 7 स्थानों पर सफलता मिली. इस परिणाम से शिवसेना उबाठा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को बडा आघात माना जा रहा है. कहा जा रहा है कि आगामी मुंबई मनपा चुनाव में भी इसका परिणाम हो सकता है. बेस्ट कर्मचारी सहकारी पतसंस्था का चुनाव का परिणाम अत्प्रयाशित माना जा रहा है.
राजनीति के जानकारों ने कहा कि पत संस्था के चुनाव में राज और उध्दव ठाकरे के एक हो जाने से माना जा रहा था कि यह प्रतिष्ठा की पहली लडाई है. जिससे चुनाव परिणामोें पर सभी की निगाहे थी. परिणाम घोषित होते ही दोनों ठाकरे बंधुओं को आघात पहुंचा. उनका उत्कर्ष पैनल एक भी स्थान न जीत सका. चुनाव के लिए मतदान गत सोमवार 18 अगस्त को कराया गया था. मंगलवार देर रात अंतिम परिणाम घोषित हुए. चर्चा से दूर शशांक राव पैनल ने बाजी मार ली. 21 स्थानों के वास्ते हुए चुनाव में प्रसाद लाड, नीतेश राणे, किरण पावसकर का पैनल भी मात्र सात सीटें जीत पाया. बीजेपी ने इस चुनाव पर उबाठा सेना के प्रवक्ता संजय राउत पर ताना मारा. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह चुनाव वैलेट पेपर पर हुआ. इसलिए हमेशा ईवीएम, मतचोरी, षडयंत्र ऐसा रोनेवाले संंजय राउत अब मुंह में उंगलियां डालकर क्यों बैठे हैं. बीजेपी ने कहा कि उबाठा सेना का एक भी प्रत्याशी चुनाव नहीं गया.
सामंत का आरोप
बेस्ट कामगार सेना के अध्यक्ष सुहास सामंत ने पत संस्था चुनाव में पार्टी की पराजय का ठीकरा फोडा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के लोगों ने चुनाव में पैसे का भरपूर इस्तेमाल किया. इसलिए पैसे की ताकत के आगे हमें काफी कम वोट मिले.

Back to top button