सरकारी वकील ने अदालत में लगाई फांसी

बीड जिले के वडवनी न्यायालय की घटना

* परिवार ने उच्चस्तरिय जांच की उठाई मांग
बीड/दि.21 – जिले के वडवनी स्थित अदालत में वी. एल. चंदेल नामक सरकारी वकील द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की घटना के चलते न्यायिक क्षेत्र सहित पूरे जिले में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही मृतक सरकारी वकील के परिजनों ने मामले की उच्चस्तरिय जांच करने की मांग उठाते हुए आरोप लगाया कि, वी. एल. चंदेल पर संभवत: किसी का कोई दबाव था. साथ ही उनके द्वारा लिखी गई सुसाईड नोट भी पुलिस ने परिवारवालों को नहीं दिखाई है. जिसके चलते पूरा मामला संदेहास्पद दिखाई दे रहा है. ऐसे में जो कोई भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसकी जानकारी को उजागर करते हुए उसके खिलाफ त्वरीत कार्रवाई की जानी चाहिए.
यह घटना आज गुरुवार को सुबह 11 बजे के आसपास उजागर हुई. सरकारी वकील वी. एल. चंदेल ने अदालत की खिडकी से एक शॉल बांधकर खुद को फांसी लगाई. जिसके चलते फांसी के फंदे पर सरकारी वकील की मौत हो गई. यह घटना सामने आते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की जांच शुरु की. एक सरकारी वकील द्वारा अदालत परिसर में उठाए गए इस कदम के चलते पूरे क्षेत्र में जबरदस्त हडकंप व्याप्त है. इसी बीच वडवनी पुलिस ने सरकारी वकील द्वारा आत्महत्या से पहले सुसाईड नोट लिखकर छोडे जाने की पुष्टि तो की, लेकिन सुसाईड नोट में क्या लिखा गया है, इसके बारे में जानकारी देने से मना कर दिया. जिसके चलते पूरे मामले को लेकर अच्छा-खासा संदेह देखा जा रहा है. साथ ही इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है.

Back to top button