श्रीमती आनंदीबाई अग्रवाल प्ले हाऊस एंड नर्सरी में धूमधाम से मने स्वाधीनता दिवस, रक्षाबंधन व जन्माष्टमी के पर्व

अमरावती/दि.22 – स्थानीय श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्वारा संचालित श्रीमती आनंदीबाई अग्रवाल प्ले हाऊस एंड नर्सरी में स्वाधीनता दिवस समारोह सहित रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी के पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाए गए.
इस अवसर पर शाला के अध्यक्ष धीरेंद्र बिहारीलाल अग्रवाल के हाथों ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रध्वज तिरंगे झंडे को सलामी दी गई. साथ ही इस समय शालू मनीष अग्रवाल ने आजादी के अमृत महोत्सव एवं 79 वें स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष्य में शाला के बच्चों को उपहार वितरित किए. कार्यक्रम में संचालन स्मीता अजय अग्रवाल ने किया. साथ ही आयोजन को सफल बनाने हेतु मनीष अग्रवाल, स्नेहा पारेख व आकांक्षा प्रतिक पुरवार ने महत्प्रयास किए.
तीन रंगों का नहीं यह वस्त्र,
ये ध्वज देश की शान है.
हम भारतीयों के दिलों का स्वाभिमान है,
यही हिंद की जान है.
तीन रंगों में रंगा हुआ,
ये अपना हिंदुस्तान है.

Back to top button