रूरल इंस्टीट्यूट के प्रांगण में मनाया गया पोला
पटके प्रथता मोहोड की जोडी दूसरे स्थान पर

* अनेक पुरस्कारों का किया गया वितरण
अमरावती /दि. 23 – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की ओर से जनता कृषि तंत्र विद्यालय तथा समन्वित पोला उत्सव कार्यक्रम के पुरस्कार का वितरण शुक्रवार 22 अगस्त को शाम 5 बजे आयोजित किया गया. पोला कार्यक्रम में विलास पटके रहाटगांव के बैलों की जोडी ने प्रथम, अनिकेत के बैलों की जोडी ने द्बितीय स्थान प्राप्त किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले ने की. वहीं प्रमुख अतिथी के रूप में एड. गजानन पुंडकर, केशवराव मेटकर, एड. जयवंत उपाख्य भैयासाहब पाटिल (पुसदेकर), हेमंत कालमेघ, प्रा. केशवराव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड, डॉ. विजय ठाकरे, नरेशचंद्र पाटिल, प्रा. डॉ. अंबादास कुलट, डॉ. अमोल महल्ले बतौर अतिथि डॉ. समीर लांडे, डॉ. नंदकिशोर चिखले, अभय ढोबले, चंद्रशेखर देशमुख, राजेश शे. खोड आदि उपस्थित थे.
पोला उत्सव चयन समिति में प्रा. डॉ. नंदकिशोर मानकर, प्रा. डॉ. एन.ओ. खंडारे, प्रा. प्रमोद गावंडे, प्रा. सारंग कनसे ने बैल जोडियों का वर्गीकरण किया. वहीं कार्यक्रम का संचालन सुनील विल्हेकर व कार्यक्रम का प्रास्ताविक राजेश खाडे ने किया. इस कार्यक्रम में किसान बंधु, पोला उत्सव में बैल जोडी भेजने वाले बैल जोडियों के मालिक व अमरावती के नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित थे. प्राचार्य राजेश खोड व पोला उत्सव समिति जनता कृषि तंत्र विद्यालय अमरावती के संयोजक ने विशेष आभार माना. कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन अजीत ज. कुचे ने किया. इस दौरान पोला में लाई गई बैल जोडियों का सम्मान किया गया. स्वराज मोहोड स्मृति प्रीत्यर्थ धनराज मोहोड की तरफ से शील्ड अहेर व बैलों को सजाने की सामग्री डॉ. पी.वी. यावलकर की तरफ से 1 हजार रुपए का नकद पुरस्कार व स्व. बापू देशमुख स्मृति पर विजय देशमुख की तरफ से नकद 1 हजार एक रुपए, स्व. मधुकरराव उईक स्मृति पर डॉ. नीलिमा ठाकरे की तरफ से नकद 100 रुपए का पुरस्कार रहाटगांव के विलास पटके की बैल जोडी को प्रदान किया गया.
वहीं स्व. दौलतराव उंबरकर स्मृति पर राजाभाउ उंबरकर की तरफ से शील्ड, अहेर, बैलों का सामान व अरविंद ठाकरे, रोशनी स्वीटमार्ट की तरफ से नकद 1 हजार एक रुपए, स्व. देशमुख स्मृति पर बाबा देशमुख की तरफ से नकद 500 रुपए का द्बितीय पुरस्कार अनिकेत मोहोड (प्रवीण नगर) की बैल जोडी को दिया गया. कार्यक्रम में तृतीय पुरस्कार श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की तरफ से बैलों का सामान प्राचार्य, द्बिवार्षिक कृषि विद्याशाखा (रूरल इंस्टीट्यूट) अमरावती की तरफ से 1 हजार 111 रुपए, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की तरफ से 1 हजार रुपए शिवाजी कृषि महाविद्यालय की जोडी को प्रदान किया गया.
चतुर्थ पुरस्कार जनता कृषि तंत्र विद्यालय, अमरावती की तरफ से बैलो का सम्मान, प्रशांत उर्फ गोटू चांदुरकर स्मृति पर मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की तरफ से 1 हजार एक रुपए और पांचवा पुरस्कार स्व. प्रभाकरराव दांडगे की स्मृति में प्रा. शैलेश दांडगे की तरफ से नकद 501 रुपए, गौरव नरेंद्र कालमेघ की बैल जोडी को दिया गया. इसी प्रकार सांत्वना पुरस्कार के रूप में हर बैल जोडी के मालिक टोपी दुपट्टा और नारियल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पंच के रूप में प्रा. एन.ए. मानकर, प्रा. एन. ओ. खंडारे, प्रा. प्रमोद गावंडे प्रा. सारंग कणसे ने कार्य किया. पुरस्कार वितरण कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, पंजाबराव बैंक के अध्यक्ष नरेश पाटिल, गजानन पुंडकर, भैय्यासाहब पाटिल, केशव गावंडे, सुरेश खोटरे, सुभाष बनसोड, प्रा. अभय ढोबले, प्रा. डॉ. विजय ठाकरे के हाथों किया गया.





