रैगिंग एक दंडनीय अपराध है

पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल ने कहां

* प्रो. राम मेघे कॉलेज में रैगिंग जनजागृति कार्यक्रम
अमरावती /दि. 23 -प्रो. राम मेघे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च, बडनेरा में एंटी रैगिंग वीक के समापन अवसर पर एंटी रैगिंग वीक के समापन अवसर पर एंटी रैगिंग सेल, इंटरनल कमेटी (आईसी) तथा एनडीएलआई क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक जनजागरूकता कार्यक्रम अवेयरनेस इन एक्शन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल ने विद्यार्थियों को रैगिंग की रोकथाम, इससे संबंधित कानूनी प्रावधानों, शिक्षाओं की सख्ती तथा रैगिंग के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी.
रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसमें लिप्त पाए जाने पर छात्रों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जी. आर बमनोटे, एंटी रैगिंग सेल के प्रमुख डॉ. पी.एम इंगोले, इंटरनल कमेटी की प्रमुख डॉ. जया इंगोले उपस्थित थे.

* इलेक्ट्रिकल के छात्रों हेतु कार्यशाला
प्रो. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग विभाग के माध्यम से इलेक्ट्रीकल विभाग के पूर्व छात्र और एससीएम के निदेशक अतुल दिघाडे ने द्बितीय वर्ष के इलेक्ट्रीकल छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के तारों ओर घरेलू उपकरणों के डिजाइन स्थापना और परीक्षण पर एक सप्ताह का अतिरिक्त पाठ्यक्रम आयोजित किया.इस अतिरिक्त पाठ्यक्रम में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया. सफलतार्थ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे, उपाध्यक्ष एड उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रो. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंग चौधरी, नितिन हिवसे, डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रो. विनय गोहाड, प्रो. गजानन काले, प्राचार्य डॉ. अजय ठाकरे और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. अमित मोहोड आदि ने प्रयास किए.

 

Back to top button